Weekly Round Up: विमेंस वर्ल्ड कप से लेकर मीराबाई चानू सिल्वर तक, इस हफ्ते की 5 बड़ी स्पोर्ट्स न्यूज

Published : Oct 05, 2025, 07:00 AM IST
Weekly Round Up

सार

Weekly Sports Roundup: स्पोर्ट्स की दुनिया में इस हफ्ते काफी धमाल रहा। 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कई बड़े इवेंट्स हुए, जो फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहे। आइए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 न्यूज... 

Top 5 Sports News 29 Sep-4 Oct: 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स जगत में इस हफ्ते कौन सी बड़ी घटनाएं हुई हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिसमें मीराबाई चानू के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने से लेकर आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का आगाज तक शामिल है, जिसमें भारत ने पहली जीत दर्ज की आइए जानते हैं इस हफ्ते की 5 बड़ी स्पोर्ट्स न्यूज...

एशिया कप ट्रॉफी विवाद

28 सितंबर 2020 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 59 रनों से जीता। लेकिन पीसीबी चीफ और एसीसी के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर अपने होटल चले गए। इसके बाद बिना ट्रॉफी के भारतीय टीम ने सेलिब्रेशन किया।

और पढ़ें- क्या आप जानते हैं कैसे शुरू हुआ था आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप, पुरुषों से पहले का है इतिहास

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज

30 सितंबर 2025 से आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हुआ। पहला मुकाबला भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच हुआ, जिसे भारत ने 59 रनों से अपने नाम किया। इस लीग का सबसे एंटरटेनिंग मुकाबला 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच होने वाला है।

सना मीर का विवादित बयान

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सना मीर ने आजाद कश्मीर बोलकर नए विवाद को जन्म दे दिया। इसके बाद उन्होंने एक्स पर इस बयान की पर सफाई भी पेश की थी।

ये भी पढ़ें- आजाद कश्मीर पर बयान देने के बाद सना मीर की सफाई, लंबा-चौड़ा किया पोस्ट लेकिन माफी का जिक्र नहीं

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन बल्लेबाजों का शतक

2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ, जिसमें केएल राहुल, ध्रुव जुरैल और रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा।

मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

नॉर्वे के फोर्डे में हुए वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम कैटेगरी में 199 किलो वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। गोल्ड मेडल साउथ कोरिया की रि सांग गुम को मिला। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल चीन की थान्याथन के नाम रहा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 मैचों के बाद WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 बल्लेबाज
हड़ताल पर जाएंगे इस देश के क्रिकेटर्स, कहा- मांग पूरी करो वरना...