इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरें: भारत की सेमीफाइनल एंट्री और नीरज चोपड़ा को बड़ी उपाधि

Published : Oct 25, 2025, 08:00 AM IST
Weekly Sports Round Up 2025

सार

Weekly Sports Round Up 2025: इस हफ्ते खेल जगत में कई बड़ी घटनाएं हुई। भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई।

Sports News This Week: इस हफ्ते स्पोर्ट्स जगत में कई बड़ी घटनाएं हुई। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तो वहीं, मेंस क्रिकेट टीम की निराशाजनक परफॉर्मेंस देखने को मिली। दो मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली जो लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे, वो दोनों मैच में जीरो पर आउट हुए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की खबरें भी वायरल हुई। आइए जानते हैं इस हफ्ते की पांच बड़ी खबरें...

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हुई। पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में दो विकेट से भारत ने हार झेली और तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को हुआ।

और पढ़ें- विराट के संन्यास की अफवाहों पर सुनील गावस्कर का जवाब-'2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे किंग कोहली'

कोहली का गोल्डन डक

विराट कोहली जिनसे इस सीरीज में बेहद उम्मीद थी। उन्होंने 7 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल में वापसी की और दोनों मैच में असफल रहे। वो पर्थ और एडिलेड में हुए वनडे में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की खबर वायरल हो रही है।

विमेंस वर्ल्ड कप में महिला टीम का कमाल

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़ा और भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

सुनील गावस्कर का विराट कोहली को लेकर बयान

विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर जहां एक तरफ उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनका पक्ष लेते हुए कहा कि विराट अभी हार मानने वालों में से नहीं है। वो 2027 वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि विराट ने अब तक संन्यास को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया हैं, इसलिए ऐसे कयास ना लगाए जाए।

ये भी पढ़ें- सेना में लेफ्टीनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा, जानें कितनी मिलेगी मंथली सैलरी?

नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपाधि

22 अक्टूबर को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से नवाजा। नीरज चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- ये सम्मान सिर्फ उपाधि नहीं बल्कि मेरे देश के प्रति जिम्मेदारी है।

क्रिकेटर्स का दिवाली सेलिब्रेशन

20 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई और कई भारतीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की। जिसमें वीरेंद्र सहवाग की पोस्ट खूब वायरल हुई, क्योंकि वो बिना अपनी वाइफ के नजर आए। वहीं, शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर