FIFA World Cup 2022: फीफा के रंग में रंगा कोलकाता, इस खिलाड़ी के लगाए बड़े-बड़े पोस्टर

फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत के साथ ही पूरे विश्व में फुटबॉल का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच कोलकाता शहर के कई हिस्सों को टीमों के झंडे और पसंदीदा खिलाड़ियों के पोस्टर से सजाया गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क : फुटबॉल की महा लीग फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का धमाकेदार आगाज रविवार को हो गया। उद्घाटन मैच कदर और इक्वाडोर के बीच हुआ। जिसमें इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हरा दिया और इस शानदार लीग की शुरुआत की। फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस भी हुई। जिसमें साउथ कोरियन बैंड बीटीएस सिंगर जंग कूक ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ड्रीमज़ ट्रक को परफॉर्म किया। इसके अलावा कई अमेरिका स्टार्स और बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने भी उद्घाटन समारोह में अपनी परफॉर्मेंस दी। अब कतर और दोहा के 8 स्टेडियम में हर रोज धमाकेदार मैच होंगे और इसका क्रेज भारत में भी खूब देखा जा रहा है। कोलकाता में तो फीफा की रौनक देखते ही बन रही है...

फुटबॉल के रंग में रंगा कोलकाता
पूरा कोलकाता इस समय फुटबॉल के रंग में रंगा नजर आ रहा है। कोलकाता में अर्जेंटीना फैन क्लब और विश्व कप में भाग लेने वाले अन्य देशों के झंडे और पोस्टर लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं मैच का लुत्फ उठाने के लिए शहर में जगह-जगह पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। इतना ही नहीं एक कार पर भी अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब लिखा हुआ है और इसपर मेसी की जर्सी का कलर पेंट कर इसे बेहद आकर्षक रूप दिया गया है।

Latest Videos

सड़कों पर लगे खिलाड़ियों के पोस्टर
कोलकाता की सड़कों पर लियोनेल मेस्सी और डिएगो माराडोना के बड़े कटआउट और बैनर जगह-जगह लगाए गए है। अर्जेंटीना फैन क्लब के सदस्य प्रज्ञान शाह का कहना है कि "हम इस बार बेहद पॉजिटिव हैं। अर्जेंटीना ने एक अनुभवी टीम है मेसी वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। हम फुटबॉल और फीफा विश्व कप का जश्न मना रहे हैं। हम एक विशाल स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाएंगे और हमने यहां एक फैन पार्क बनाया है।

20 नवंबर से हुआ फीफा का आगाज
बता दें कि फुटबॉल का सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 20 नवंबर को कतर में शुरू हुआ और ये 18 दिसंबर तक चलेगा। कतर के आठ स्टेडियम में 32 टीमों के बीच 64 मैच खेले जाएंगे। लियोनेल मेसी के लिए यह अंतिम विश्व कप टूर्नामेंट है, अर्जेंटीना के स्ट्राइकर को अब तक के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। ऐसे में सिर्फ स्पेन या अर्जेंटीना में ही नहीं मेसी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup का रंगारंग आगाज: उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबार कतर को 2-0 से दी शिकस्त

FIFA World Cup: जानिए वर्ल्ड कप का पूरा इतिहास, कब हुआ था पहला आयोजन, इस बार किस महाद्वीप की कौन टीमें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा