FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो को रोता देख फैंस का दिल पसीजा, इस तरह सोशल मीडिया पर उमड़ा गम का सैलाब

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए फीफा विश्व कप 2022 का क्वार्टर फाइनल अभियान यादगार नहीं रहा है। पुर्तगाल अंडरडॉग मोरक्को से हारकर बाहर हो गया। इसे बाद सोशल मीडिया पर CR7 और Cristiano Ronaldo ट्रेंड होने लगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में करोड़ों फैंस का दिल टूट गया, क्योंकि पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीम को मोरोको (Portugal vs Morocco) से हार का सामना करना पड़ा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और उनकी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया, क्योंकि मोरोको ने उसे 1-0 से शिकस्त दी। लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा निगाहें जिस खिलाड़ी पर थी वो थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, क्योंकि यह उनका आखिरी फीफा वर्ल्ड कप हो सकता है। अब ऐसे में फर्स्ट हाफ में उन्हें बेंच पर बिठाना फैंस को रास नहीं आया और सेकंड हाफ में भी वह कोई गोल नहीं कर पाए, जिससे रोनाल्डो तो बेहद उदास हुए ही साथ ही  करोड़ों फैंस के दिल भी टूट गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रेंड हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से फैंस रोनाल्डो के लिए ट्वीट्स कर रहे हैं....

पुर्तगाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में Cristiano Ronaldo हैं। एक फैन ने उनका मैच के बाद का रोते हुए वीडियो शेयर कर लिखा- आप रोनाल्डो को पसंद करते हैं या नहीं, यह देखकर दुख होता है।

Latest Videos

एक यूजर ने लिखा- रोओ मत क्योंकि यह खत्म हो गया है, मुस्कुराओ क्योंकि यह हुआ। CR7 ने आज रात सब कुछ वहीं छोड़ दिया। उम्र करीब 38 साल। दो दशक तक उनके खेल में शीर्ष पर रहे। अभी भी आकर्षण का केंद्र है। क्या रोल मॉडल, प्रेरणा है। Obrigado

वहीं, एक यूजर ने पुर्तगाल के रोनाल्डो से पहले और उनके बाद के कुछ रिकॉर्ड बताए और लिखा कि रोनाल्डो से पहले पुर्तगाल:
3 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
3 यूरो के लिए योग्य
कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीती

रोनाल्डो के बाद से पुर्तगाल:
सभी 5 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
सभी 5 यूरो के लिए योग्य
यूरोपीय चैंपियनशिप जीती
नेशंस लीग जीता
उनके नाम का कुछ सम्मान करें...

तो कुछ हेटर्स ने पुर्तगाल की हार और रोनाल्डो द्वारा एक भी गोल नहीं दागने पर उनका मजाक भी उड़ाया और उन्होंने ट्रोल करते हुए लिखा- आइए क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके प्रशंसकों पर हंसें।

दूसरी ओर इंस्टाग्राम की बात की जाए तो इंस्टाग्राम पर भी रोनाल्डो खूब ट्रेंड कर रहे हैं। अब इस यूजर को ही देख लीजिए जो रोनाल्डो के फेस और cr7 वाली जैकेट पहनकर नजर आ रही है और स्टेडियम में बैठी उनकी जीत की उम्मीद कर रही है।

बता दें कि पुर्तगाल की इस हार का मतलब है कि रोनाल्डो खेल के अंतिम पुरस्कार को हासिल करने के बिना ही अपने फुटबॉल करियर को समाप्त कर देंगे। वहीं, अर्जेंटीना नीदरलैंड को हराने के बाद उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।

अब देखना होगा की रोनाल्डो कि विश्व कप के बाद वह अपना करियर कहां जारी रखेंगे, क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपना क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड भी छोड़ दिया था।  अगले क्लब फुटबॉल शुरू होने से पहले यह तय करने के लिए कुछ समय होगा कि वह अपने शानदार करियर के आखिरी अध्याय की पटकथा कैसे लिखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल को हरा सेमीफाइनल में पहुंची मोरक्को टीम

FIFA World Cup 2022: ब्राजील को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा क्रोएशिया, पेनाल्टी से हुआ फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun