Asian Athletics Championships: चीन और जापान के बाद तीसरे स्थान पर रहा भारत, जीते 27 पदक

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 27 पदक जीतकर भारत तीसरे स्थान पर रहा। 37 मेडल जीतकर जापान पहले और चीन (22 मेडल) दूसरे स्थान पर रहा। भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की।

Vivek Kumar | Published : Jul 17, 2023 4:34 AM IST / Updated: Jul 17 2023, 10:07 AM IST

बैंकाक। थाईलैंड में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championships) में 27 पदकों को अपने नाम कर भारत तीसरे स्थान पर आया है। जापान पहले और चीन दूसरे स्थान पर रहा। 37 मेडल जीतकर जापान ने टॉप किया। इनमें 16 गोल्ड थे। चीन ने 22 मेडल जीते, जिनमें 8 गोल्ड थे। भारत ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते। चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत ने 13 पदक जीते, जिसमें आठ रजत और पांच कांस्य पदक शामिल थे।

भारत ने पदकों की संख्या के मामले में थाईलैंड के सुफाचलसाई नेशनल स्टेडियम में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली। भारतीय एथलीटों ने भुवनेश्वर 2017 में भी नौ स्वर्ण सहित 27 पदक जीते थे। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चार साल बाद किया गया। चीन के हांगझू में 2021 में होने वाले एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप को COVID-19 के कारण रद्द कर दिया गया था।

Latest Videos

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts