इटली में खेले जा रहे चैंपियंस लीग फुटबाल मैच के दौरान ऐसा नजारा दिखा, जो अक्सर दिखाई नहीं देता है। फुटबाल मैच की दुश्मनी में फैंस ने मारपीट की और जब इससे भी मन नहीं भरा तो आगजनी की।
Champions League Football. इटली में खेले जा रहे चैंपियंस लीग फुटबाल मैच के दौरान ऐसा नजारा दिखा, जो अक्सर दिखाई नहीं देता है। फुटबाल मैच की दुश्मनी में फैंस ने मारपीट की और जब इससे भी मन नहीं भरा लोग सड़क पर उतरे और गाड़ियों में आग लगा दी। यह नजारा इटली के नेपल्स शहर में देखने को मिला, जहां नापोली बनाम फ्रैंकफर्ट के बीच मैच खेला जाना था। दोनों टीमों के फैंस ऐसे भिड़े कि शहर में दंगे जैसे हालात हो गए और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से इस बवाल पर काबू पाया।
इटली के नेपस्ल शहर में हिंसा-आगजनी
चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले को देखने के लिए करीब 600 फैंस जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से इटली के नेपल्स पहुंचे थे लेकिन मैच से पहले ही दोनों टीमों के फैंस के बीच बवाल शुरू हो गया। पहले तो एक-दूसरे पर कुर्सियां उछाली गईं और इसके बाद गुस्से का आलम यह था कि गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने लगे। इससे भी फैंस का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतर पर गाड़ियों में आग लगाने लगे। हालात बेकाबू होता देख नेपल्स में हाई अलर्ट जारी किया गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा और गाड़ियां फूंक डाली। कई घंटे तक चले उत्पात के बाद किसी से पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
नापोली ने फ्रैंकफर्ट को 3-0 से हराया
हालात पर काबू पाने के बाद पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में और जांच शुरू की गई। इसके बाद स्टेडियम में भारी सुरक्षा के साथ मैच खेला गया जिसमें नापोली ने फ्रैंकफर्ट को 3-0 से हरा दिया है। फुटबाल मैच के दौरान कई बार बेकाबू फैंस ने हिंसा का रास्ता अपनाया है। एक बार तो वार्मअप मैच के दौरान भी फैंस ने चाकूओं से हमला किया था और एक-दूसरे पर पटाखे भी फेंके गए।
यह भी पढ़ें
Ex-Girlfriend के साथ कानूनी पचड़े में फंसा महान गोल्फर, लिंगरी मॉडल से लेकर ओलंपियन तक बनीं गर्लफ्रेंड? प्यार- टकरार की पूरी कहानी