FIH hockey Pro league 2022-23: भारतीय हॉकी टीम का शानदार कमबैक, अर्जेंटीना को 3-0 से हराकर पहुंची टॉप पर

Published : Jun 09, 2023, 07:56 AM IST
India beat Argentina in Fih hockey Pro league 2023

सार

FIH hockey Pro league 2023: गुरुवार को भारत और अर्जेंटीना के बीच हुए एफआईएच प्रो हॉकी मैच में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: एफआईएच प्रो लीग में नीदरलैंड्स के खिलाफ हार के बाद भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर शानदार कमबैक किया और गुरुवार को उसने अर्जेंटीना को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम 14 मैचों में 27 अंकों के साथ एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2022-23 की अंक तालिका में ग्रेट ब्रिटेन को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है।

भारत बनाम अर्जेंटीना हॉकी मैच

भारत और अर्जेंटीना के बीच हुए एफआईएच प्रो लीग मुकाबले की बात की जाए तो पहले क्वार्टर के खत्म होने तक दोनों ही टीमें गोल करने की कोशिश करती रही, लेकिन किसी की भी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और हरमनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम के लिए पहला गोल दागा। इसके बाद अमित रोहिदास ने 39 वें मिनट पर दूसरा गोल दागकर अर्जेंटीना पर 2-0 से बढ़त हासिल की। यह गोल भी पेनल्टी कॉर्नर से भारत को मिला। इसके बाद चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक और डिफेंस दोनों पर ध्यान दिया। 53 वें मिनट में अर्जेंटीना के पास एक मौका पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया, लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार डिफेंस के चलते यह गोल में तब्दील नहीं हो पाया। इसके बाद 59 वें मिनट पर अभिषेक में एक फील्ड गोल दागकर टीम को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

10 जून को नीदरलैंड से होगा भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला

एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अब भारत का मुकाबला 10 जून को नीदरलैंड से होगा, जो भारतीय समयानुसार रात 9:10 पर शुरू होगा। भारत इस प्रो लीग में पहले नंबर पर है, जबकि ग्रेट ब्रिटेन 26 अंकों के साथ अंक तालिका में अब दूसरे नंबर पर है। वहीं, तीसरे नंबर पर स्पेन, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया और पांचवें पर अर्जेंटीना की टीम है।

भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश

डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह (C), अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, मनदीप मोर

मिडफील्डर्स: हार्दिक सिंह (VC), दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद

फॉरवर्ड: अभिषेक, ललित कुमार उपाध्याय, एस कार्थी, गुरजंट सिंह, सुखजीत सिंह, राज कुमार पाल, मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह।

और पढ़ें- WTC Final 2023: स्टीव स्मिथ ने 8 साल बाद जड़ा शतक, फिर 'लार्ड शार्दूल' की सनसनाती गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल