फुटबॉल के दिग्गज फ्रांज बेकनबायर का निधन, कोच और कप्तान के रूप में दो विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड

1970 के दशक में जर्मन टीम के कप्तान रहे चुके बेकनबायर ने रविवार को आखिरी सांस ली।

Football Legend Franz Beckenbauer Dies At 78: जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर फ्रांज बेकनबायर का निधन 78 साल की उम्र में हुआ है। बतौर कोच और खिलाड़ी, विश्व कप जीताने वाले बेकनबाउर चुनिंदा दिग्गजों में एक थे। कुछ दिनों से वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 1970 के दशक में जर्मन टीम के कप्तान रहे चुके बेकनबायर ने रविवार को आखिरी सांस ली।

कप्तान और कोच दोनों रूप में बनाया विजेता

Latest Videos

जर्मन फुटबॉल दिग्गज फ्रांज बेकनबायर के निधन की सूचना से खेल प्रेमियों में शोक की लहर है। 78 वर्षीय महान फुटबॉलर की अगुवाई में 1974 में पश्चिम जर्मनी ने विश्व कप जीता था। 1990 में वह कोच के रूप में अपनी टीम को विश्व कप विजेता बनाने में सफल रहे थे। ब्राजीलियाई फुटबॉलर और कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले मारियो जगालो का भी कुछ दिनों पूर्व ही निधन हुआ है।

बेकनबायर के परिवार ने एक बयान में कहा, 'गहरे दुख के साथ हम यह घोषणा करते हैं कि फ्रांज बेकनबायर का रविवार को नींद में शांति से निधन हो गया। उस समय उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे। हालांकि, बेकेनबाउर के परिवार ने उनकी मौत का कारण नहीं बताया। उनके परिवारों से अनुरोध किया गया है कि वे इस संबंध में कोई सवाल न पूछें।

बेकनबायर सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में एक...

बेकनबॉयर ने मिडफील्डर और सेंट्रल डिफेंडर के रूप में खेला। लेकिन वह सेंट्रल डिफेंडर के रूप में अधिक प्रसिद्ध रहे हैं। जिस तरह वह विपक्षी स्ट्राइकरों के पैरों से गेंद छीन कर आगे बढ़ते थे, उसी तरह वह अपने स्ट्राइकरों या मिडफील्डरों को सही पास भी देने में माहिर थे। बेकनबायर को दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉलर्स में एक माना जाता है। बेकनबायर हर पीढ़ी के युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल हैं। खेलते हुए उन्होंने टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाया और जब कोच रहे तो कोचिंग से टीम को विजेता बनाया।

यह भी पढ़ें:

वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद 10 दिनों में पूर्व क्रिकेट अंबाती रायडू ने किया बड़ा ऐलान, तोड़ी चुप्पी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा