स्वीटी ने जीता सोना: कैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर स्वीटी ने मचाई सनसनी-8PHOTOS

IBA Women's Boxing World Championship. महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को दूसरा गोल्ड दिलाने वाली स्वीटी बूरा की हर तरफ चर्चा हो रही है। वे पहले लड़खड़ाईं फिर गोल्डेन पंच जड़कर भारत को सोना दिलाया। पीएम मोदी ने भी बधाई दी है।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 26, 2023 8:24 AM IST / Updated: Mar 26 2023, 02:29 PM IST

18
दिल्ली में जीता गोल्ड

भारत की स्वीटी बूरा और चीन की वांग लीना ने 2023 के आईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में 81 किग्रा वर्ग में फाइनल मैच खेला। स्वीटी बूरा ने गोल्ड मेडल जीता। बॉक्सिंग में यह भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल रहा।

28
चीन की वांग लीना को हराया

IBA महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2023 में 81 किग्रा फाइनल में चीन की वांग लीना पर जीत के बाद भारत की स्वीटी बूरा की प्रतिक्रिया शानदार रही।

38
जीत के बाद की खुशी

भारतीय मुक्केबाद स्वीटी बूरा ने जीत के बाद उपरवाले को शुक्रिया कहा। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल गए। स्वीटी बूरा की जीत पर वहां मौजूद दर्शकों ने भी उनका स्वागत किया।

48
2021 में जीता था ब्रांज मेडल

बॉक्सर स्वीटी ने 2021 में एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इसके बाद उन्होंने 2023 में महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। पुरस्कार समारोह के दौरान वे काफी खुश नजर आईं।

58
दर्शकों से मिलाया हाथ

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्वीटी बूरा ने नई दिल्ली स्थित स्टेडियम में दर्शकों से हाथ मिलाया। इस दौरान वहां स्वीटी-स्वीटी की नारेबाजी होती रही। लोगों ने स्वीटी बूरा की कामयबी पर उन्हें जमकर बधाईयां दीं।

68
चीन की वांग से मिली कड़ी टक्कर

स्वीटी बूरा को चीन की खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी। एक बार वे जमीन पर भी गिर गईं और लड़खड़ा गईं लेकिन भारत के लिए उन्होंने गोल्डेन पंच लगाया। चीन की प्रतिद्वंदी खिलाड़ी ने भी स्वीटी बूरा को जीत पर बधाई दी है।

78
पीएम मोदी ने दी बधाई

स्वीटी बूरा के गोल्ड जीतन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके नीतू घंघस और स्वीटी बूरा को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है। स्वीटी ने भी पीएम को धन्यवाद कहा है।

88
यह है स्वीटी बूरा की उपलब्धियां

स्वीटी बूरा ने गोल्ड जीतने से पहले कई पुरस्कार जीते हैं। इसमें यूथ बॉक्सिंग ट्रेनिंग कंपीटिशन 2011 में गोल्ड मेडल। नवंबर 2014 में एआईबीए वर्ल्ड वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल शामिल है। साथ ही अगस्त 2015 एबीएसी एशियन कॉन्फेडरेशन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 2015 इंडिया-आस्ट्रेलिया प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल शामिल है। 

यह भी पढ़ें

भारतीय मुक्केबाजी की नई पोस्टर गर्ल बनीं नीतू घनघास, गोल्ड पर लगाया पंच, PM मोदी ने इन शब्दों में की तारीफ

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos