आईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2023 (Women Boxing World Championship 2023) में भारत की मुक्केबाज नीतू घनघास ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतू को बधाई दी है।

नई दिल्ली। भारत की मुक्केबाज नीतू घनघास ने आईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2023 के 48 kg वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेत्सेग को 5-0 से हराया। गोल्ड मेडल जीतकर नीतू भारतीय मुक्केबाजी की नई पोस्टर गर्ल बन गईं हैं। इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल जीतने पर नीतू घनघास की खूब प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट किया, "नीतू घनघास को महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। भारत उनके उल्लेखनीय पराक्रम से प्रफुल्लित है।"

Scroll to load tweet…

आक्रामक खेल से मिली जीत

विश्व चैंपियनशिप में नीतू अपना पहला फाइनल खेल रहीं थीं। उन्होंने मैच की शुरुआत अटैकिंग मोड में की। मंगोलियाई खिलाड़ी लुत्साइखान ने नीतू को कुछ मुक्के मारे, लेकिन पहले दौर में नीतू का दबदबा बना रहा। पंच लगने के बाद भी नीतू ने अपने आक्रामक रवैये को नहीं छोड़ा। पहले दो राउंड के बाद नीतू आगे चल रही थीं। नीतू और लुत्साइखान दोनों को एक-एक यलो कार्ड दिखाया गया। अंतिम 30 सेकेंड में नीतू ने दो मुक्के जड़े, जिससे उनकी जीत तय हो गई।

यह भी पढ़ें- भारत के 5 खिलाड़ियों ने बनाई गोल्डेन डक हैट्रिक: जानें सिक्सर किंग ने क्यों कहा- 'सूर्य फिर चमकेगा'

कजाकिस्तान की अलुआ बेलकिबेकोवा को हराकर पहुंचीं थी फाइनल में

नीतू ने पहले दौर में कोरिया की कांग डोयोन को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत किया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे दौर में ताजिकिस्तान की कोसिमोवा सुमैया को हराया था। नीतू ने क्वार्टरफाइनल में जापान की वाडा मडोका को मात दी। सेमीफाइनल में उन्होंने कजाकिस्तान की अलुआ बेलकिबेकोवा को 5-2 से हराया था। बेल्किबेकोवा दो बार की एशियाई चैंपियन रही हैं। उन्होंने घनघास को काफी परेशान किया था।

यह भी पढ़ें- IPL 2023: जानें 16वें सीजन के 16 बड़े फैक्ट्स, नए नियम से मजेदार होगा गेम