बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए दिवाली पार्टी रखी। इसमें सभी खिलाड़ी परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ आए। उन्होंने दोस्तों के साथ खूब ठहाके लगाए।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ भारत के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) मैच से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है।
यह वीडियो दिवाली मिलन समारोह का है। इसमें टीम इंडिया के सदस्य पारंपरिक परिधान में नजर आए हैं। विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग पार्टी में आए थे। उन्होंने दोस्तों संग खूब ठहाके लगाए। कप्तान रोहित शर्मा भी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए।
टीम इंडिया के सदस्यों ने मनाया दिवाली का जश्न
पार्टी में टीम इंडिया के सदस्यों ने दिवाली का जश्न मनाया। वे बड़े ही गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले। विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है। 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।