Australian open 2024: भारतीय टेनिस सेंसेशन रोहन बोपन्ना बने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Australian open 2024 semi final: भारतीय टेनिस सेंसेशन रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 के डबल्स में सेमीफाइनल में पहुंचकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 में भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने पार्टनर मैथ्यू एबडेन के साथ अर्जेंटीना की जोड़ी मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मॉल्टेनी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने इस मैच को 6-4 और 7-6 से अपने नाम किया। इसके साथ ही रोहन बोपन्ना ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया और वह मेंस डबल्स टेनिस इतिहास में वर्ल्ड के नंबर वन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं रोहन बोपन्ना के इस रिकॉर्ड के बारे में...

43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Latest Videos

बता दें कि भारतीय टेनिस सेंसेशन रोहन बोपन्ना 43 साल के हैं और वह टेनिस के इतिहास में नंबर वन खिलाड़ी बनने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं। रोहन बोपन्ना के अलावा मैथ्यू एबडेन भी मेंस डबल्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दे, कि रोहन बोपन्ना ने 20 साल पहले टेनिस में डेब्यू किया था और वह अपने करियर में टेनिस रैंकिंग में नंबर तीन पर रह चुके हैं।

 

 

पहली बार पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने बुधवार को अर्जेंटीना की मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मॉल्टेनी की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4 और 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब उनकी नजर अपने पहले मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम किताब पर है। बता दें कि रोहन बोपन्ना ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। रोहन बोपन्ना ने मेंस डबल्स में पहली बार साल 2008 में खेला था, लेकिन वह कभी भी तीसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए। लेकिन इस बार रोहन बोपन्ना मैथ्यू एबडेन के साथ शानदार लय में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी ने यूएस ओपन 2023 मेंस डबल्स का फाइनल भी खेला था। हालांकि, वह फाइनल में जीत नहीं पाए थे। इससे पहले 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में रोहन बोपन्ना ने जगह बनाई थी, लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गए थे।

और पढ़ें- India vs England test series: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से लिया नाम वापस, यह हो सकती है बड़ी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts