IPL 2023: जीत की राह पर लौटा KKR, RCB को 21 रन से हराया, काम नहीं आया विराट कोहली का अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 21 रन से हरा दिया है। इससे पहले KKR को लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

बेंगलुरु। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बुधवार को आईपीएल का मैच खेला गया। KKR RCB को 21 रन से हराकर जीत की राह पर लौट आया है। विराट कोहली का अर्धशतक उनकी टीम RCB के काम नहीं आया। इससे पहले KKR को लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। KKR की शुरुआत अच्छी रही। जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रन बनाए। KKR ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। 201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन KKR के स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

Latest Videos

5 रन बना सके ग्लेन मैक्सवेल

वरुण चक्रवर्ती ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, सुयश शर्मा ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। आरसीबी आठ विकेट खोकर 179 रन बना सकी। कोहली ने 34 गेंदों में 54 रन बनाए। वहीं, डु प्लेसिस 17 और ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 5 रन बना सके। दिनेश कार्तिक 22 रन ही बना सके।

नीतीश राणा ने बनाए 48 रन
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंद खेलकर 48 रन बनाए। रिंकू सिंह और डेविड विसे ने अंतिम दो ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की। 18 ओवर से पहले लग रहा था कि आरसीबी कोलकाता की टीम को 190 रनों से नीचे रोक देगी, लेकिन अंतिम दो ओवरों ने खेल बदल दिया। रिंकू सिंह और विसे ने दो ओवर में 30 रन बनाए। इस जीत से केकेआर का मनोबल बढ़ा है। लगातार चार मैच हारने के बाद कप्तान नीतीश राणा निराश हो गए थे। उन्होंने टीम की गेंदबाजी के प्रति निराशा व्यक्त की थी और कहा था कि टीम को और बेहतर करने की जरूरत है। KKR अब प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। वहीं, RCB प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah