काइल चाल्मर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी नहीं होगा आधिकारिक, जानें क्यों?

ऑस्ट्रेलियाई तैराक काइल चाल्मर्स ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, लेकिन यह आधिकारिक नहीं होगा क्योंकि यह रिले रेस के दौरान बनाया गया था। जानें पूरी खबर।

Deepali Virk | Published : Jul 30, 2024 10:01 AM IST / Updated: Jul 30 2024, 03:33 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय फ्रांस की राजधानी पेरिस में समर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई स्विमर काइल चाल्मर्स ने वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप में 4x100 मीटर रिले रेस के दौरान 100 मीटर फ्री स्टाइल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। लेकिन मेट्रो के अनुसार, इसे आधिकारिक रिकॉर्ड के रूप में नहीं गिना जाएगा। आइए आपको बताते हैं क्यों ऑस्ट्रेलियाई तैराक काइल चाल्मर्स के इस रिकार्ड को वर्ल्ड रिकॉर्ड में काउंट नहीं किया जाएगा?

इस वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड में नहीं गिना जाएगा काइल चाल्मर्स का रिकॉर्ड

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया के तैराक काइल चाल्मर्स ने अपनी टीम के लिए 46.59 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय करते हुए एक फाइनल लैप पूरा किया। वह मौजूदा 100 मीटर के विश्व रिकॉर्ड को 0.21 सेकंड से तोड़ने में कामयाब रहे, लेकिन काइल चाल्मर्स का यह रिकॉर्ड आधिकारिक तौर पर नहीं गिना जाएगा, क्योंकि यह एक रिले इवेंट के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। द मेट्रो के अनुसार, चीन के पैन झानले ने इस साल की शुरुआत नहीं 46.80 के समय के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स के अनुसार, केवल लीड लेग में तैराक ही आधिकारिक समय के लिए पात्र होता है और पेरिस ओलंपिक में काइल चाल्मर्स दौड़ में चौथे स्थान पर थे।

 

 

कभी स्विमिंग छोड़ने वाले थे काइल चाल्मर्स

बताया जाता है कि साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया स्विमर काइल चाल्मर्स ने टीम के साथी कोडी सिम्पसन और एम्मा मैककॉन जुड़ी अफवाहों के कारण तैराकी छोड़ने का फैसला भी किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने स्विमिंग करियर को कंटिन्यू रखा। उन्हें बिग ट्यूना के नाम से भी जाना जाता है। उनके पास पहले से ही शॉर्ट-कोर्स 100-मीटर फ्रीस्टाइल वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसका समय 44.84 सेकंड है। वह मंगलवार को ला डिफेंस एरेना में इंडिविजुअल 100 मीटर प्रतियोगिता में भी भाग लेने वाले हैं, ऐसे में सभी की निगाहें उन पर होगी।

और पढ़ें-20+ गर्ल्स पर खूब खिलेंगी मनू भाकर सी ये 8 क्यूट+सिंपल ड्रेस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts