बोतलें फेंकी, कुर्सियां तोड़ीं..., मेस्सी को नहीं देखने पर फैंस हुए नाराज, स्टेडियम में मचाया उत्पात

Published : Dec 13, 2025, 01:18 PM IST
Lionel Messi Fans Anger

सार

Lionel Messi GOAT India Tour: लियोनेल मेस्सी सिर्फ 5 मिनट के लिए कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में एंट्री मारी। इस दौरान फैंस का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पूरी तरह उत्सुक नजर आए। उत्साह इतना ज्यादा था, कि हिंसक रूप ले लिया। 

Lionel Messi Fans Anger: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिग्ग्ज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को देखने आए फैंस नाराज हो गए। दरअसल, अपने स्टार को करीब से देखने के लिए फैंस सपना संजोए मैदान में पहुंचे, ताकि वो नजदीक से अपने हीरो का दीदार कर सके। लेकिन, उनके साथ ऐसा नहीं हो पाया और काफी कम समय ही मिला। जी भर के मेस्सी को नहीं देख पाने के बाद फैंस गुस्से में आ गए। मेसी सिर्फ 5 मिनट के लिए स्टेडियम के अंदर आए और वापस चले गए, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस आगबबूला हो गए। हिंसक रूप धरने के बाद फैंस ने बोतलें, कुर्सियां, बेल्ट स्टेडियम में फेंकने लगे। उन्होंने होर्डिंग भी तोड़ डाला।

शाहरुख खान ने की मेस्सी से मुलाकात

बीते 13 दिसंबर देर रात लियोनेल मेस्सी ने कोलकाता की धरती पर कदम रखा। एयरपोर्ट पर ही उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी। मेस्सी ने शाहरुख खान और आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की। शाहरुख के साथ उनका फेवरेट पोज भी मारा। 2022 में फीफा वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले मेस्सी कोलकाता में अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो तीन दिनों के लिए भारत आए हैं। कोलकाता के बाद उनका अगला पड़ाव हैदराबाद होगा। मेस्सी के लिए होने वाले इवेंट में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सौरव गांगुली और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान शामिल होंगे।

और पढ़ें- कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज

मेस्सी भारत में कहां-कहां जाएंगे?

कोलकाता के बाद लियोनेल मेस्सी देश के 4 बड़े-बड़े शहरों का दौरा करने वाले हैं। सबसे पहले वह कोलकाता में होने वाले शानदार इवेंट में शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संग कई बड़े-बड़े सितारे भी रहेंगे। उसके बाद मेस्सी आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जाएंगे, जहां वह अपने फैंस से मुलाकात करेंगे और वहां भी इवेंट में शामिल होंगे। फिर उनके कारवां मुंबई और नई दिल्ली की ओर चलेगा। इस दौरान कई भव्य कार्यक्रम में वह शामिल रहेंगे और भारतीय संस्कृति के अलावा कई एक्टिविटीज का हिस्सा बनेंगे।

और पढ़ें- Virat Kohli vs Lionel Messi: क्या विराट कोहली संपत्ति के मामले में लियोनेल मेसी से आगे हैं?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
Virat Kohli vs Lionel Messi: क्या विराट कोहली संपत्ति के मामले में लियोनेल मेसी से आगे हैं?