मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल FA कप क्वार्टर फाइनल में होंगे आमने-सामने, चेल्सी की उम्मीद जिंदा

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कासेमिरो के द्वारा आखिरी समय में किए गए गोल की बदौलत नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करके अपनी उम्मीद कायम रखी।

sourav kumar | Published : Feb 29, 2024 3:58 AM IST / Updated: Feb 29 2024, 09:47 AM IST

मैनचेस्टर यूनाइटेड। FA कप क्वार्टर फाइनल ब्लॉकबस्टर में लिवरपूल की भिड़ंत मैनचेस्टर यूनाइटेड से होगी। इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कासेमिरो के द्वारा आखिरी समय में किए गए गोल की बदौलत नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करके अपनी उम्मीद कायम रखी। वहीं लिवरपूल ने एनफील्ड में खेले गए मुकाबले में साउथेम्प्टन के खिलाफ 3-0 की जीत हासिल कर FA कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनान में सफलता हासिल की। वहीं चेल्सी ने वेम्बली में लिवरपूल से अपनी 1-0 की हार के बाद वापसी करते हुए चैम्पियनशिप प्रमोशन चेज़र्स लीड्स के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की. इसके बदौलत वो लीसेस्टर के साथ अंतिम आठ में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

लिवरपूल पहले ही अपने प्लेयरों की चोटिल होने की वजह से काफी मुसीबत में था। उनके 4 प्लेयर चोट से जूझ रहे थे। इनमें मोहम्मद सलाह, डार्विन नुनेज़, डिओगो जोटा और एलिसन बेकर शामिल थे। हालांकि, इसके बावजूद टीम में शानदार वापसी करते हुए 3 गोल की मदद से चेज़र्स लीड्स के खिलाफ जीत दर्ज की। लिवरपूल  के लिए पहला गोल 44 वें मिनट में पूर्व वेल्स और वेस्ट ब्रॉम मिडफील्डर जेसन कौमास के बेटे लुईस कौमास ने दागा।

Latest Videos

 इसके बाद दूसरा गोल मैच के 73 वें मिनट में किया गया, जब जेडन डैन्स ने गोली दागा। इसके बाद मैच के आखिरी 2 मिनट पहले यानी 88वें मिनट में जेडन डैन्स ने ही मैच का अपना दूसरा गोल दागते हुए टीम को शानदारी जीत दिलाने में कामयाबी हासिली की।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts