पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने जगाई भारत की उम्मीद, कल लगाएंगी मेडल के लिए निशाना

Published : Jul 27, 2024, 07:18 PM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 11:55 PM IST
Manu Bhaker

सार

क्वालिफिकेशन इवेंट में मनु भाकर 600 प्वाइंट्स में 580 प्वाइंट हासिल कर 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं रिद्म सांगवान 573 अंक पाकर 15वं स्थान पर रहीं।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को शूटिंग में पहला मेडल हासिल हो सकता है। इंडियन शूटर मनु भाकर, 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में फाइनल में प्रवेश कर ली हैं। रविवार को वह मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। हालांकि, इसी इवेंट में एक दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में अपनी जगह बनाने में असफल रहीं। 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में पुरुष टीम क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गई। उधर, टेबल टेनिस में हरमीत  देसाई और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने अपने अपने इवेंट का पहला मैच जीत लिया है।

मनु भाकर ने 580 प्वाइंट किया हासिल

क्वालिफिकेशन इवेंट में मनु भाकर 600 प्वाइंट्स में 580 प्वाइंट हासिल कर 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं रिद्म सांगवान 573 अंक पाकर 15वं स्थान पर रहीं। फाइनल में टॉप 8 शूटर्स को क्वालिफाई किया गया है।

मेन शूटर्स नहीं कर सकते फाइन के लिए क्वालिफाई

ओलंपिक में 10 मीटर पुरुषों के इवेंट में भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया है। सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह ने एयर पिस्टल इवेंट में क्वालिफिकेशन इवेंट से बाहर हो गए। सरबजोत सिंह 9वें स्थान पर रहे तो अर्जुन सिंह चीमा 18वें स्थान पर रहे। जबकि टॉप-8 ने फाइनल में जगह बनाई है।

लक्ष्य सेन पहला मैच जीते

बैडमिंटन सिंगल मेन में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीत लिया है। लक्ष्य सेन ने केविन कॉर्डो को हराया है।

टेबल टेनिस मेन सिंगल में भी भारत के हरमीत पहला मैच जीते

टेबल टेनिस पुरुष एकल में भारत के हरमीत देसाई ने अपना पहला मैच जीत लिया है। हरमीत ने जॉर्डन के यबो यमन को 4-0 से हराया। हरमीत देसाई ने 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से जीत दर्ज की। वह राउंड ऑफ 64 में पहुंच गए हैं।

26 जुलाई को हुआ था ओलंपिक का शानदार आगाज

पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज 26 जुलाई को हुआ था। सीन नदी की धाराओं के सहारे 206 देशों के खिलाड़ी नाव पर सवार होकर परेड ऑफ नेशन्स में हिस्सा लिया। सीन नदी पर छह किलोमीटर लंबी यह यात्रा रोमांच पैदा कर रही थी। ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन टीम का नेतृत्व पीवी संधु और टेबल टेनिस प्लेयर शरथ कमल ने किया। पढ़िए ओपनिंग सेरेमनी की पूरी खबर

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार