पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक से बढ़कर एक प्रोग्राम आयोजित किए गए थे लेकिन टेस्ला प्रमुख और विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क को यह पसंद नहीं आया। एलन ने ओलंपिक समारोह में लास्ट सपर की ड्रैग क्वीन पैरोडी को फूहड़ बताया है।
स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक के शानदार आगाज के बाद भी टेस्ला प्रमुख और विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क को आयोजन हुए कुछ कार्यक्रम पसंद नहीं आए। एलन ने पेरिस ओलंपिक समारोह में लास्ट सपर की ड्रैग क्वीन पैरोडी की आलोचना करते हुए उसे बेहद फूहड़ बताया है। एलन में कहा कि यह परफॉरमेंस अपने आप में बहुत ही अपमानजनक है।
मस्क बोले- इसाइयों के लिए अपमानजनक परफॉरमेंस
एक्स के मालिक एलोन मस्क ने 2024 पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के एक कार्यक्रम की जमकर आलोचना की है। उन्होंने एक परफॉरमेंस को समारोह में प्रदर्शित करने की खिलाफ करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम में उत्तेजक झांकी दिखाई गई है। इस झांकी में लियोनार्डो दा विंची के लास्ट सपर के प्रतिष्ठित दृश्य की नकल करने की कोशिश की गई है। एलन मस्क ने इसे ईसाइयों के लिए बेहद अपमानजनक बताया है।
पढ़ें पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज, सीन नदी में नाव पर परेड, लेडी गागा का शो
प्रदर्शन में दिखा कुछ ऐसा नजारा…
प्रदर्शन में दिखाया गया है कि केंद्र में स्थित एक महिला ने हेलो मुकुट पहना हुआ था। उसने अपने हाथों को दिल के आकार में पकड़ रखा था। वहीं उसके पास ही ड्रैग क्वीन्स और एक बच्चा भी था। इस फूहड़ दृश्य का अंत ग्रीक देवता डायोनिसस का प्रतिनिधित्व करने वाले एक व्यक्ति को चांदी की थाली में परोसे जाने के साथ हुआ। पेरिस ओलंपिक आयोजकों के मुताबिक इस प्रदर्शन का उद्देश्य मनुष्यों के बीच हिंसा की बेरुखी को दिखाना था।
परफॉरमेंस को लेकर मस्क के कमेंट्स ईसाई समाज और दर्शकों की आलोचना करता है। मस्क ने कहा कि यह प्रदर्शन ईसाई समाज के विश्वास का मजाक उड़ाता है इसलिए मैं इसकी निंदा करता हूं। इसे कई लोग मनोरंजन के तौर पर भी देखते होंगे।