दक्षिण अफ्रीका में प्रैक्टिस कर रहे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, SAI ने शेयर किया वीडियो

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस वक्त साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग (South Africa) कर रहे हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने नीरज चोपड़ा की ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 1, 2023 12:00 PM IST / Updated: Mar 01 2023, 05:50 PM IST

Neeraj Chopra Training. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस वक्त साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग (South Africa) कर रहे हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने नीरज चोपड़ा की ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह स्टार एथलीट आने वाले टूर्नामेंट्स की तैयारी में जुटा हुआ। नीरज चोपड़ा अपनी उपबल्धि से भारत के यूथ आइकन बन गए हैं और हजारों युवा उन्हें फॉलो कर रहे हैं।

भारतीय खेल प्राधिरकरण ने शेयर किया वीडियो

भारतीय खेल प्राधिकरण ने नीरज चोपड़ा के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में नीरज भाला फेंकने की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के पोस्चस्ट्रोम शहर में हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। साई ने यह शानदार वीडियो शेयर करके लिखा है कीप गोइंग रॉकस्टार। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लगातार लोग इसे देख रहे हैं। नीरज चोपड़ा के फैंस इस दिलचस्प वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

 

 

कौन हैं ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने 2021 के ओलंपिक गेम्स में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। नीरज ट्रैक एंड फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले एथलीट हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक गेम्स में एथलेटिक्स गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। 2013 में उन्होंने पहली बार वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स से इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की। इसके बाद साल 2015 में नीरज चोपड़ा ने साउथ एशियन गेम्स में 82 मीटर भाला फेंककर पहला इंटरनेशनल मेडल जीता था। वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स में नीरज के कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: एशियाई धरती का सबसे बड़ा दबंग बना यह ऑस्ट्रेलियाई, घंटे भर में ध्वस्त हुई भारतीय बल्लेबाजी

 

Share this article
click me!