Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा पेरिस में इतिहास रचने को तैयार! Watch Video

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी फिटनेस और तैयारी देखकर लग रहा है कि वह एक बार फिर इतिहास रच सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Jul 31, 2024 9:34 AM IST / Updated: Jul 31 2024, 03:09 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय जैवलिन थ्रोअर और टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं और पेरिस ओलंपिक 2024 में वह इतिहास दोहराने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनकी फिटनेस कमाल की लग रही है और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार पेरिस ओलंपिक में भी नीरज चोपड़ा इतिहास रच सकते हैं। आइए आपको दिखाते हैं गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का यह लेटेस्ट वीडियो...

नीरज चोपड़ा का लेटेस्ट पोस्ट

Latest Videos

नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया और इन्हें पोस्ट करते हुए लिखा- "नमस्कार पेरिस, आखिरकार ओलंपिक खेल विलेज तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं" इस वीडियो में नीरज चोपड़ा छोटी-छोटी सीढ़ियों के स्क्वायर में तेजी से आगे बढ़ते हुए दौड़ लगा रहे हैं और शानदार बैलेंस और गति को मेंटेन कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

नीरज चोपड़ा का वर्कआउट वीडियो

रेडिट पर नीरज चोपड़ा का एक रीसेंट वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में नीरज चोपड़ा कभी हाई जंप लगाते हुए नजर आ रहे हैं, तो कभी एक पोल पर चढ़ते और उतरते हुए दिख रहे हैं। उनकी फिटनेस कमाल की लग रही हैं और पेरिस ओलंपिक के लिए वह पूरी तरह से तैयार भी लग रहे हैं।

 

 

इस दिन एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो गई है और भारत ने अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम कर लिए हैं। वहीं, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में एक्शन में नजर आएंगे। जहां वह ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड खेलेंगे। यह मैच दोपहर 1:30 से शुरू होगा। वहीं, ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 3:20 से शुरू होगा। अगर नीरज चोपड़ा ग्रुप ए और ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड पार कर लेते हैं, तो वह 8 अगस्त को फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे और एक बार फिर से उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही हैं। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

और पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024 में पहुंचे न्यूली वेड कपल अनंत-राधिका, वायरल हुआ वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh