पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में शनिवार को भारत की निशानेबाज मनु भाकर तीसरा मेडल जीतने से चूक गईं। वह महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में खेलीं।
खेल डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। वह इस ओलंपिक में तीसरा पदक जीतने से चूक गईं हैं। मनु भाकर ने इससे पहले महिलाओं की 10मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में कांस्य पदक जीता है।
मनु भाकर ने कहा कि वह फाइनल में नर्वस थीं। अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन इस बार चीजें उनके हिसाब से नहीं हो पाईं। अपना ध्यान केंद्रित रखने के लिए भाकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस रूटीन ने दो दो पदक जीतने में मदद मिली, लेकिन आज का दिन शुभ नहीं रहा।
दक्षिण कोरिया की जीन यांग ने जीता गोल्ड
दक्षिण कोरिया की जीन यांग ने फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेव्स्की के खिलाफ शूट-ऑफ जीतकर गोल्ड मेडल जीता है। जेड्रेजेव्स्की को सिल्वर मेडल मिला। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने कांस्य पदक जीता।
शुक्रवार को मनु भाकर ने किया था फाइनल के लिए क्वालीफाई
मनु भाकर ने शुक्रवार को क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन कर पेरिस ओलंपिक के अपने तीसरे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। पदक चूकने के बाद उन्होंने कहा, "फाइनल में मैंने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था। मुझे खुशी है कि मुझे 2 पदक मिले, लेकिन अभी चौथा स्थान पाना बहुत अच्छी जगह नहीं है। जैसे ही मेरा मैच खत्म होता है मैं सोचती हूं कि आगे क्या होगा। सबसे पहले मैं दोपहर का भोजन करूंगी और फिर कड़ी मेहनत पर वापस जाऊंगी।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को गिफ्ट मिलेगी इलेक्ट्रिक कार
उन्होंने कहा, "मैंने ओलंपिक के लिए बहुत मेहनत की। मेरे साथ इतने सारे लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह एक शानदार यात्रा रही है। मैं सभी की आभारी हूं। अगली बार शायद इससे बेहतर प्रदर्शन करूं। मां के लिए संदेश है कि आपने जो भी त्याग किए हैं, उसके लिए धन्यवाद। मैं आपको अपनी छाया से बाहर आने का मौका देने के लिए प्यार करती हूं।"
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु ने तोड़ी उम्मीदें, प्री क्वार्टर फाइनल में हारीं