भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को प्री फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वह पदक की दौड़ से बाहर हो गईं हैं। चीन की हे बिंग जियाओ ने उनको 21-19 और 21-13 से शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु पदक की रेस से बाहर हो गई हैं। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मुकाबला प्री क्वार्टर फाइनल के लिए चीन की हे बिंग जियाओ से था। जियाओ ने सिंधु को 21-19 और 21-13 से हराकर जीत हासिल कर ली। इससे भारतीय प्रशंसकों में काफी निराशा है। हालांकि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय शटलर ने चीन की इसी खिलाड़ी को हराकर पदक हासिल किया था। वहीं बैडमिंटन में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गए। ओलंपिक में अब तक भारत के नाम तीन पदक आ चुके हैं।
सिंधु और जियाओ में रही है कांटे की टक्कर
आंकड़ों को देखा जाए तो चीन की जियाओ के साथ सिंधु की हमेशा से कांटे टक्कर रही है। इससे पहले भी वह दो बार आमने सामने आ चुकी हैं। टोक्यो ओलंपिक के बॉन्ज मेडल मैच में सिंधु ने जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। जबकि 2022 में एशियाई खेलों में जियाओ ने भारतीय बैडमिंटन स्टार को हराकर मुकाबला जीता था। सिंधु के खिलाफ जियाओ को 12-9 का रिकॉर्ड है। पेरिस ओलंपिक में भी वह भारी पड़ी हैं।
पढ़ें पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले को पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई
ओलंपिक का छठा दिन, अच्छा भी-बुरा भी
पेरिस ओलंपिक 2024 का छठा दिन भारत के लिए अच्छा भी रहा और बुरा भी। ओलंपिक में छठे दिन देश को अपना तीसरा मेडल हासिल हुआ। स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग मेंस 50 मीटर राइफल में कांस्य पदक दिलाया। लेकिन दूसरी तरफ निराशा भी हाथ लगी। पीवी सिंधु के साथ प्रणय रॉय भी पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
भारत की झोली में अब तक तीन पदक
पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में अब तक तीन पद आ चुके हैं। हालांकि अभी तक कोई खिलाड़ी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका है। भारत के जेवेलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से देश को फिर गोल्ड मेडल की उम्मीद है।