
खेल डेस्क। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Olympics 2024) में पुरुष 50 मीटर राइफल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 28 साल के स्वप्निल ने प्रोन में 197 और नीलिंग राउंड में 198 के बाद स्टैंडिंग में 195 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
स्वप्निल ने गुरुवार को ओलंपिक 2024 में भारत का तीसरा पदक जीता। वह क्वालीफाइंग राउंड में 590 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे थे। स्वप्निल पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं। 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में 15 शॉट्स के तीन राउंड होते हैं। नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजिशन में 15 शॉट्स के बाद, एलिमिनेशन राउंड होता है।
ओलंपिक में भारत को अब तक मिले हैं तीन कांस्य पदक
भारत को अब तक ओलंपिक में तीन कांस्य पदक मिले हैं। पहला मेडल सोमवार को मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता था। वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं थीं। इसके बाद भाकर ने मंगलवार को 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ एक और कांस्य जीता। वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी बोले-स्वप्निल के प्रदर्शन ने देश को दी खुशी
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर स्वप्निल कुसाले को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "स्वप्निल कुसाले ने असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। उन्होंने सभी भारतीय को खुशी से भर दिया है।"
यह भी पढ़ें- 7 महीने प्रेग्नेंट, Paris Olympics 2024 में नाडा हाफ़ेज़ का तलवारबाजी में कमाल
अभिनव बिंद्रा ने दी स्वप्निल को बधाई
अभिनव बिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट कर ओलंपिक पदक जीतने के लिए स्वप्निल को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वप्निल के कांस्य पदक से रोमांचित हूं। आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है। आगे और भी कई जीत और एक शानदार भविष्य की कामना करता हूं।"
यह भी पढ़ें- Paris Olympic : इधर नीरज चोपड़ा जीतेंगे मेडल, उधर लगेगी आपकी लॉटरी, जानें कैसे