पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले को पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स ने तीन मेडल जीत लिए हैं। इस बार तीनों मेडल निशानेबाजी में हासिल हुए हैं। गुरुवार को 50 मीटर राइफल शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज पर निशाना लगाया।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 1, 2024 1:17 PM IST / Updated: Aug 02 2024, 01:02 AM IST

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल टैली में एक और पदक बढ़ गया है। पुरुषों के 50 मीटर राइफल शूटिंग में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के ब्रॉन्ज जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी है। भारत के खाते में आया यह पेरिस ओलंपिक का तीसरा मेडल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वप्निल कुसाले से फोन पर बातचीत में उनके इवेंट और तैयारियों के बारे में पूछा। खुशी जताते हुए उनकी उपलब्धि पर गौरवान्वित होने की बात कहते हुए भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।

Latest Videos

 

 

क्वालिफाइंग राउंड में 7वें पोजिशन पर थे स्वप्निल

गुरुवार को स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में ब्रॉन्ज जीतकर इस इवेंट में मेडल पाने वाले पहले भारतीय बने। 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में 15 शॉट्स के तीन राउंड होते हैं। नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजिशन में 15 शॉट्स के बाद, एलिमिनेशन राउंड होता है। वह क्वालीफाइंग राउंड में 590 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे थे।

मनु भाकर ने खोला था पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता

पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर्स ने अभी तक तीन ब्रॉन्ज जीते हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीतकर भारत के मेडल टैली का खाता खोला था। मनु भाकर निशानेबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीतकर भारत की झोली में एक और मेडल डाला। अब रायफल शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य जीतकर तीसरा मेडल भारत के नाम किया है।

यह भी पढ़ें:

पेरिस ओलंपिक: सरबजोत सिंह को PM मोदी ने दी बधाई, VIDEO में देखें क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts