लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, तीसरे मेडल की रेस में मनु भाकर

भारत की मेडल टैली में इजाफा के लिए तीरंदाजी जोड़ी एक जीत से दूर है। हालांकि, गोल्ड की रेस से तीरंदाजी टीम बाहर हो गई है। उधर, मनु भाकर भी तीसरे मेडल के लिए शनिवार को निशाना लगाएंगी। अगर दोनों कामयाब होते हैं तो भारत की झोली में पांच मेडल हो जाएंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 2, 2024 1:04 PM IST / Updated: Aug 02 2024, 11:13 PM IST

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की मेडल टैली में मनु भाकर तीसरी बार इजाफा करने वाली हैं। दो मेडल जीत चुकी मनु ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने के साथ उम्मीद जगा दी है। उधर, तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज की मिक्स्ड टीम ने सेमीफाइनल में हार के बाद गोल्ड की रेस से बाहर हो गई है। तीरंदाजों की यह जोड़ी ब्रॉन्ज के लिए खेली लेकिन अमेरिकी टीम से 6-2 से हार गई। उधर, भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर हैं।

मनु भाकर फाइनल में पहुंची

Latest Videos

पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के दो इवेंट्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु भाकर ने तीसरे मेडल की उम्मीद जगायी है। 25 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में वह दूसरे स्थान पर रहीं। मनु भाकर ने इस राउंड में 590 प्वाइंट्स हासिल किए। प्रिसिसन में 294 प्वाइंट और रैपिड में 296 प्वाइंट स्कोर कर हंगरी की मेजर वरानिका से दो अंक से चूक गईं। वरानिका 592 प्वाइंट हासिल कर टॉप पर रहीं। मनु अक फाइनल में खेलेंगी। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे चेटोउरौक्स में होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बने लक्ष्य सेन

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक के मेन सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं। उन्होंने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

तीरंदाजी में अंकिता और धीरज की जोड़ी से उम्मीद

तीरंदाजी में भारत की अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवड़ा की मिश्रित जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। मिक्स्ड कैटेगरी में भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 5-3 से हराया। लेकिन सेमीफाइनल हारने के बाद भारतीय तीरंदाज जोड़ी गोल्ड के रेस से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में अंकिता और धीरज की टीम कोरिया से 6-2 से हार गई। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 38-36 से जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली थी,लेकिन कोरियाई टीम ने आखिरी के तीनों सेट 38-35, 38-37 और 39-38 से जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। अंकिता-धीरज ब्रॉन्ज के लिए दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली अमेरिकी टीम से मुकाला किया लेकिन वह अमेरिका की टीम से 6-2 से हार गई।

भारत ने आस्ट्रेलिया को हॉकी में हराया

भारतीय हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया को 3-2 को हरा दिया है। 52 साल बाद भारत ने आस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हराया है।

यह भी पढ़ें:

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले को पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts