पैरालंपिक 2024: नवदीप सिंह ने सिल्वर पर लगाया निशाना, मिला गोल्ड...ये है वजह

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। जेवलिन थ्रो में नवदीप सिंह को स्वर्ण पदक मिला है, जिससे भारत की पदक संख्या 29 हो गई है।

Yatish Srivastava | Published : Sep 8, 2024 2:27 AM IST / Updated: Sep 08 2024, 07:58 AM IST

खेल समाचार। पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। इसमें भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के पदकों के रिकॉर्ड को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। खास बात ये है कि भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल आ गया है। जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नवदीप सिंह ने  F41 फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण दिलाया है। हालांकि यह गोल्ड उन्हें सिल्वर मेडल को अपग्रेड करने के बाद मिला है। ऐसे में अब तक भारत के नाम कुल 29 पदक आ चुके हैं। इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हैं। 

नवदीप और ईरानी प्लेयर के बीच रहा कड़ा मुकाबला
जैवलिन थ्रो में नवदीप और ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत स्याह में कड़ा मुकाबला रहा। दोनों के थ्रो आसपास ही जाते रहे। अपने तीसरे अटेंप्ट में नवदीप ने 47.32 मीटर के साथ पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली थी। चौथे प्रयास में भी वह सबसे आगे ही रहे, लेकिन पांचवे थ्रो में दोबारा ईराना खिलाड़ी ने 47.64 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल कर लिया। इसके साथ ही जैवलिन थ्रो में नवदीप ने नाम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। 

Latest Videos

पढ़ें पैरालिंपिक्स 2024 में भारत ने बनाया गोल्डन रिकॉर्ड, निकल गए टोक्यो गेम्स से आगे

और सिल्वर से गोल्ड में अपग्रेड हुआ नवदीप का मेडल
पैरालंपिक प्रतियोगिता में ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत स्याह को जीत के बाद भी गोल्ड मेडल नहीं मिल सका। ईराना खिलाड़ी को कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ईरान के एथलीट एक झंडा दिखा रहे थे। दावा है कि इस झंडे के माध्यम से सादेह बेत स्याह कोई राजनीतिक संदेश देने का प्रयास कर रहे थे जो कि पैरालंपिक खेल के नियमों के खिलाफ है। ईरानी खिलाड़ी के डिस्क्वालिफाई होने के बाद नवदीप के सिल्वर मेडल को अपग्रेड कर गोल्ड में कन्वर्ट कर दिया गया।  
 

 

  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts