पैरालंपिक 2024: नवदीप सिंह ने सिल्वर पर लगाया निशाना, मिला गोल्ड...ये है वजह

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। जेवलिन थ्रो में नवदीप सिंह को स्वर्ण पदक मिला है, जिससे भारत की पदक संख्या 29 हो गई है।

खेल समाचार। पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। इसमें भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के पदकों के रिकॉर्ड को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। खास बात ये है कि भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल आ गया है। जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नवदीप सिंह ने  F41 फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण दिलाया है। हालांकि यह गोल्ड उन्हें सिल्वर मेडल को अपग्रेड करने के बाद मिला है। ऐसे में अब तक भारत के नाम कुल 29 पदक आ चुके हैं। इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हैं। 

नवदीप और ईरानी प्लेयर के बीच रहा कड़ा मुकाबला
जैवलिन थ्रो में नवदीप और ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत स्याह में कड़ा मुकाबला रहा। दोनों के थ्रो आसपास ही जाते रहे। अपने तीसरे अटेंप्ट में नवदीप ने 47.32 मीटर के साथ पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली थी। चौथे प्रयास में भी वह सबसे आगे ही रहे, लेकिन पांचवे थ्रो में दोबारा ईराना खिलाड़ी ने 47.64 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल कर लिया। इसके साथ ही जैवलिन थ्रो में नवदीप ने नाम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। 

Latest Videos

पढ़ें पैरालिंपिक्स 2024 में भारत ने बनाया गोल्डन रिकॉर्ड, निकल गए टोक्यो गेम्स से आगे

और सिल्वर से गोल्ड में अपग्रेड हुआ नवदीप का मेडल
पैरालंपिक प्रतियोगिता में ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत स्याह को जीत के बाद भी गोल्ड मेडल नहीं मिल सका। ईराना खिलाड़ी को कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ईरान के एथलीट एक झंडा दिखा रहे थे। दावा है कि इस झंडे के माध्यम से सादेह बेत स्याह कोई राजनीतिक संदेश देने का प्रयास कर रहे थे जो कि पैरालंपिक खेल के नियमों के खिलाफ है। ईरानी खिलाड़ी के डिस्क्वालिफाई होने के बाद नवदीप के सिल्वर मेडल को अपग्रेड कर गोल्ड में कन्वर्ट कर दिया गया।  
 

 

  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला