पैरालंपिक में राजस्थान की छोरियों ने गाड़े झंडे, गोल्ड और ब्रॉन्ज पर साधा निशाना

पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH-1 में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अवनि ने आखिरी शॉट में 10.5 का शानदार स्कोर करते हुए जीत हासिल की।

पेरिस पैरालंपिक 2024। पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में राजस्थान की अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH-1 प्रतियोगिता में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि फाइनल राउंड में शुरुआती दौर में अवनि दूसरे स्थान पर थी और कोरियाई शूटर युनरी ली से 0.8 अंक पीछे थी। लेकिन आखिरी शॉट में 10.5 का स्कोर करते हुए अवनी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इसके अलावा मोना अग्रवाल ने भी 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

बता दें कि पैरालंपिक में अवनि लेखरा इससे पहले टोक्यो 2024 में भी 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 प्रतियोगिता में गोल्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया था। दूसरी तरफ 37 वर्षीय और दो बच्चों की मां मोना अग्रवाल ने पहली बार पैरालंपिक में भाग लेते हुए इतिहास रच दिया और कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।

Latest Videos

अवनि लेखरा और मोना की कहानी

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पहली बार अवनि लेखरा ने 2 मेडल जीता था। इसके साथ ही वो भारत की फर्स्ट पैरा एथलीट बनी थीं, जिन्होंने ऐसा कारनामा करके दिखाया था। हालांकि,  इसके बाद अवनी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक बार फिर से भारत समेत राजस्थान और जयपुर का नाम रौशन कर दिया। इसमें एक और सबसे अच्छी बात ये है कि कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल भी जयपुर की ही है। इतने बड़े मंच पर उन्होंने पहली बार कोई मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शूटिंग गेम में जीत हासिल कर चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि मोना शूटिंग के अलावा पावर लिफ्टिंग और शॉटपुट में स्टेट लेवल तक खेल चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: दोनों पैर बेकार, फिर भी ओलंपिक में दहाड़ रही राजस्थान की अवनी लेखरा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December