प्रीमियर लीग (Premier League) में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच रविवार को खेला गया मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। दोनों ओर से 4-4 गोल किए गए।
लंदन। प्रीमियर लीग (Premier League) का एक अहम मुकाबला रविवार को खेला गया। मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच खेला गया यह बेहद रोमांचक मैच 4-4 की बराबरी पर खत्म हुआ। दोनों टीम ने चार-चार गोल किए। इस ड्रॉ के साथ ही मैनचेस्टर सिटी प्रीमियर लीग के शीर्ष पर एक अंक की बढ़त पर पहुंच गई।
चेल्सी की ओर से थियागो सिल्वा, रहीम स्टर्लिंग, निकोलस जैक्सन और कोल पामर ने एक-एक गोल किए। मैनचेस्टर सिटी की ओर से एर्लिंग हालैंड ने दो गोल किए। इसके साथ ही मैनुअल अकांजी और रोड्री ने एक-एक गोल किए।
25वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी के एर्लिंग हालैंड ने किया पहला गोल
मैच शुरू होने के 25वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी के एर्लिंग हालैंड ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। यह खुशी ज्यादा वक्त नहीं रही। चेल्सी की ओर से थियागो सिल्वा ने 29वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद चेल्सी के प्लेयर रहीम स्टर्लिंग ने 37वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी।
चेल्सी की यह बढ़त सिर्फ आठ मिनट रह सकी। मैनचेस्टर सिटी के मैनुअल अकांजी ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। चेल्सी के प्लेयर संभल पाते इससे पहले दो मिनट बाद ही एर्लिंग हालैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल कर अपनी टीम मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से आगे कर दिया।
कोल पामर ने पेनल्टी की मदद से किया गोल
चेल्सी के निकोलस जैक्सन ने 67वें मिनट में गोल कर स्कोर को 3-3 से बराबर किया। इसके बाद 86वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी के रोड्री ने गोल कर टीम को 4-3 से बढ़त दिला दी। 94वें मिनट में पेनल्टी की मदद से चेल्सी के कोल पामर ने गोल कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। इसके चलते मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
यह पहली बार था जब चेल्सी ने 2021 चैंपियंस लीग फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराने के बाद उसके खिलाफ गोल किया था। चेल्सी को लगातार छह हार (चार लीग में और दो कप प्रतियोगिताओं में) का सामना करना पड़ा।