प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी ने बनाया इतिहास: वेस्ट हेम को हराकर लगातार चार बार चैंपियन होने का बनाया रिकॉर्ड

प्रीमियर लीग जीतने के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चार बार चैंपियन होने का इतिहास भी बनाया। लीग के इतिहास में अभी तक कोई भी टीम लगातार चार बार चैंपियन नहीं बन सकी है।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 19, 2024 6:22 PM IST / Updated: May 20 2024, 12:05 AM IST

Premiere League Final: इंग्लिश प्रीमियर लीग का फाइनल मुकबाला 19 मई को खेला गया। फाइनल में मैनचेस्टर सिटी और वेस्ट हैम की टीमें खिताब के लिए आमने-सामने हुईं। इस रोमांचक मुकाबला में मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम को 3-2 से हराकर जीत हासिल कर ली है। प्रीमियर लीग जीतने के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चार बार चैंपियन होने का इतिहास भी बनाया। लीग के इतिहास में अभी तक कोई भी टीम लगातार चार बार चैंपियन नहीं बन सकी है।

मुख्य प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल दूसरे स्थान पर...

Latest Videos

सीज़न का Manchester city का सबसे प्रबल दावेदार आर्सेनल, एवर्टन पर 2-1 से जीत के बावजूद दूसरे स्थान पर रहा। पिछले हफ्ते टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ सिटी के शीर्ष पर आने से पहले आर्सेनल सीज़न में सबसे अधिक हफ्तों तक टॉप पर था। आर्सेनल को खिताब जीतने के लिए अपना अंतिम लीग गेम जीतना था और सिटी को वेस्ट हैम के खिलाफ अपना अंतिम लीग गेम हारना था।

मैनचेस्टर सिटी ने आक्रामक खेल दिखाया

इस मुकाबला में मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम के खिलाफ आक्रामकता के साथ शुरूआत किया। हाल ही में प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीज़न का पुरस्कार जीतने वाले फिल फोडेन ने दूसरे मिनट में गोल करके सिटी के लिए पहली बढ़त दिलायी। इससे पहले कि वेस्ट हैम पहला गोल कर पाता, फोडेन ने 18वें मिनट में अपना गोल दूसरा गोल कर दिया। इसी के साथ मैनचेस्टर सिटी 2-0 से आगे हो गई। लेकिन वेस्ट हैम के मोहम्मद कुदुस ने हिसाब बराबर करने की कोशिश में एक गोल कर पहले हॉफ में मैच को 2-1 पर पहुंचा दिया। कुदुस ने वेस्ट हैम के लिए 42वें मिनट में गोल किया। सिटी के रोड्री ने 59वें मिनट में अपनी टीम के स्कोर में एक और गोल जोड़ा। इसी के साथ खेल समाप्त हो गया।

मैनचेस्टर यूनाइटेड से आगे निकली मैनचेस्टर सिटी

मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथी बार विजेता बनने के साथ अब अपने प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाइटेड को पीछे छोड़ दिया है। यूनाइटेड लगातार तीन बार ही खिताब जीती है।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 SRH Vs PBKS: हैदराबाद ने 4 विकेट से पंजाब किंग्स को हराया, अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts