सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, कुवैत के खिलाफ खेंलेगे अंतिम मैच

Published : May 16, 2024, 10:19 AM ISTUpdated : May 16, 2024, 11:00 AM IST
sunil chetri 1.jpg

सार

भारतीय फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वह कुवैत के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेंगे। 

स्पोर्स्ट्स डेस्क। भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। कुवैत के खिलाफ वे अपना आखिरी मैच खेलने के बाद अंतराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह देंगे। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने ट्वीट पर अपने संन्यास की घोषणा की है। वीडियो में उन्होंने फुटबॉल कैरिअर के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि अब नए लोगों को मौका देने का समय आ गया है। भारतीय महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने देश के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए हैं।

संन्यास की घोषणा के साथ साझा किया अनुभव
सुनील छेत्री ने अपने संन्यास की घोषणा के साथ अपने फुटबॉल के करिअर को लेकर लेकर अपने अनुभव को साझा किया। छेत्री ने कहा कि मैंने अपने 19 साल के करिअर में जी भर के फुटबॉल खेला। फुटबॉल ही मेरा पैशन था। हर मैच मेरे लिए खास रहा। मुझे आज भी अपना पहला मैच याद है। अपना पहला मैच और अपने पहले गोल को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। ये मेरे लिए बहुत ही खास है।

पढ़ें नीरज चौपड़ा ने किया कमाल, फेडरेशन कप 2024 में भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल

पहले पत्नी और माता पिता को बताया
उन्होंने कहा कि अपने संन्यास लेने के फैसले के बारे में सबसे पहले अपनी पत्नी और माता पिता को बताया। उन्होंने मेरे निर्णय की सराहना की और सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि मैंने 20 साल में करिअर की शुरुआत की और आज 39 वर्ष की आयु में संन्यास ले रहा हूं। 19 साल में देश औऱ दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है जिसे में कभी भुला नहीं सकता हूं। 

नए लोगों को मौका देने का समय
सुनील छेत्री ने कहा कि भारत में बेशुमार टैलेंट भरा है। आज फुटबॉल एकेडमी के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। ऐसे में अब नए लोगों को मौका देने का समय है। पुराने लोग जाएंगे तो नए लोगों को टीम में अवसर मिलेगा।

वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ