सार
इस जीत के साथ हैदराबाद टीम प्वाइंट टेबल पर सेकेंड प्लेस पर पहुंच चुकी है लेकिन केकेआर और राजस्थान के बीच हो रहे मुकाबले में अगर राजस्थान हार जाता है तो हैदराबाद तीसरे पायदान पर खिसक जाएगा।
IPL 2024 SRH Vs PBKS: आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबला में अभिषेक शर्मा के शानदार अर्धशतक ने हैदराबाद को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद प्वाइंट टेबल पर सेकेंड प्लेस पर पहुंच चुकी है। लेकिन केकेआर और राजस्थान के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। अब आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर खेलेंगे।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाला में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाया। पंजाब के सलामी बल्लेबाजों अर्थव टाइडे और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार ओपनिंग की। अथर्व ने 27 गेंदों में 46 रन बनाया, इसमें दो सिक्सर और पांच चौक्के शामिल थे। जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंदों का सामना करते हुए चार सिक्सर और सात चौक्कों की मदद से 71 रन बनाए। रिली रॉशो ने 24 गेंदों में चार सिक्सर और तीन चौक्कों की मदद से 49 रन बनाया और एक रन से अर्धशतक से चूक गए। शशांक सिंह ने 2 रन बनाए। जितेश शर्मा ने तेजी से 32 रन बनाएं। शिवम सिंह और आशुतोष शर्मा ने 2-2 रन बनाएं। टी नटराजन को दो विकेट मिले तो पैट कमिंस, विजयकांत को एक-एक विकेट हासिल हुए।
हैदराबाद की चार विकेट से जीत
हैदराबाद को अपनी पारी की पहली गेंद में झटका लगा और सलामी जोड़ी टूट गई। ट्रेविस हेड को पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी संभाली। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 6 सिक्सर और 5 चौक्कों की सहायता से 66 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 33 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 37 रनों का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। अब्दुल समद (11) और सनवीर (6) ने जीत तक पहुंचा दिया। हैदराबाद ने 6 विकेट गंवाकर 19.1 ओवर्स में 215 रन बना लिए। अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए तो हरप्रीत बरार और शशांक सिंह ने एक-एक विकेट लिए। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: