'मेरी बेटी रोज 1.8 लाख कमाती है..', गेमिंग ऐप का प्रचार करते डीपफेक वीडियो वायरल हुआ तो सचिन तेंदुलकर ने की ये अपील

सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो (Sachin Tendulkar Deepfake Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उन्हें गेमिंग ऐप का प्रचार करते दिखाया गया है। वह कहते है कि मेरी बेटी रोज 1.8 लाख कमाती है।

 

नई दिल्ली। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो (Sachin Tendulkar Deepfake Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें उन्हें एक गेमिंग ऐप का प्रचार करते दिखाया गया है। सचिन ऐप के प्रचार के दौरान अपनी बेटी सारा तेंदुलकर का नाम लेते हैं। वह कहते हैं कि मेरी बेटी रोज 1.8 लाख रुपए कमाती है।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक डीपफेक वीडियो के बारे में अपने फॉलोअर्स को चेतावनी दी। छेड़छाड़ किए गए वीडियो में तेंदुलकर को एक मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार करते हुए दिखाया गया है, जिसका दावा है कि उनकी बेटी सारा भी इन दिनों इसका उपयोग कर रही है और इसके माध्यम से बहुत पैसा कमा रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेंदुलकर की आवाज और चेहरे के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Latest Videos

 

 

सचिन तेंदुलकर ने की अपील, डीपफेक वीडियो देखें तो करें रिपोर्ट

सचिन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डीपफेक वीडियो के बारे में अपने फॉलोअर्स को चेतावनी दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "ये वीडियो फर्जी हैं। टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग देखना परेशान करने वाला है। सभी से निवेदन है कि ऐसे वीडियो देखने के बाद रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को शिकायतों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हें शिकायतों पर कार्रवाई भी करनी चाहिए। गलत सूचना और डीपफेक को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से तुरंत कार्रवाई महत्वपूर्ण है।"

यह भी पढ़ें- वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद 10 दिनों में पूर्व क्रिकेट अंबाती रायडू ने किया बड़ा ऐलान, तोड़ी चुप्पी

बता दें कि सारा तेंदुलकर का मॉर्फ फोटो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सारा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें उन्हें क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ दिखाया गया था। मूल तस्वीर में सारा अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर को गले लगा रही थी।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट अकादमी के नाम पर साझेदारों ने लगाया 15 करोड़ का चूना, धोनी ने किया केस

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?