विमबेल्डन 2023 का खिताब जीतने वाला युवा स्पैनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने इतिहास रच दिया। चार बार के विमबेल्डन चैंपियन नोवाक जाकोविच को हराने वाले अल्कराज की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी काफी प्रशंसा की है।
स्पोर्ट्स न्यूज। विमबेल्डन 2023 का खिताब जीतने वाले कार्लोस अल्कराज की आज सारी दुनिया में चर्चा हो रही है। विमबेल्डन 2023 जीतने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के इस स्पैनिश खिलाड़ी की अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर तारीफ की है।
क्रिकेट के गॉड सचिन ने की अल्कराज की तारीफ
कार्लोस अल्कराज 20 वर्ष की उम्र में विमबेल्डन का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में अल्कराज बिग-4 यानी रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के ग्रुप में शामिल हो गए हैं। अलकराज ने इससे पहले 2022 में यूएस ओपन का खिताब भी जीता है। इस युवा खिलाड़ी ने सभी को अपना फैन बना लिया है। कई दिग्गज खिलाड़ी भी अल्काराज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इनमें गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें. Wimbledon 2023 Final: इतिहास बनाने से चूके नोवाक जोकोविच, कार्लोस अलकराज ने जीता विंबलडन टेनिस पुरुष सिंगल का खिताब
तेंदुलकर ने अल्कराज को बताया टेनिस का अगला सुपरस्टार
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर विमबेल्डन चैंपियन कार्लोस अल्कराज की जमकर तारीफ की है। सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ विमबेल्डन का खिताबी मुकाबला देखने के लिए गए थे। सचिन ने जोकोविच और अल्काराज के बीच फाइनल मुकाबले के बाद ट्वीट कर लिखा है, क्या शानदार फाइनल देखने को मिला। इन दोनों एथलीटों ने बेहतरीन टेनिस का खेल दिखाया! हम टेनिस के अगले सुपरस्टार का उदय देख रहे हैं।
अल्कराज के करिअर को फॉलो करेंगे तेंदुलकर
फाइनल के दौरान अल्काराज की मेंटली स्ट्रांग बने रहने की भी जमकर तारीफ की। पहला सेट जोकोविच के हाथों 6-1 से गंवाने क बाद दूसरे सेट में अल्काराज ने जबरदस्त वापसी की थी और टाई ब्रेकर में यह सेट जीत लिया था। जोकोविच के लगातार 15 टाई ब्रेकर जीतने के रिकॉर्ड को अल्कराज ने रोक दिया। सचिन ने यह भी कहा कि वह युवा टेनिस स्टार अल्कराज के करिअर को अगले 10-12 साल तक फॉलो करने जा रहा हूं। जैसा कि मैंने रोजर फेडरर को भी किया था। सचिन ने अल्कराज को ढेर सारी बधाई भी दी।