'यह है भारतीय रोनाल्डो' 6वीं क्लास के बच्चे ने फुटबॉल मैच में किया शानदार गोल, वायरल हुआ वीडियो

फुटबॉल की दीवानगी लोगों के दिलों दिमाग पर छाई रहती है। कई बच्चे बड़े होकर फुटबॉलर बनना चाहते हैं, जिसकी शुरुआत भी वह कर चुके हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें छठवीं क्लास का बच्चा शानदार गोल दागता नजर आ रहा है।

Deepali Virk | Published : Feb 3, 2023 3:00 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता है, जिनमें से कुछ चीजें तो हमें अचंभित कर देने वाली होती है। ठीक इसी तरह से एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो फुटबॉल मैच के दौरान रोनाल्डो की तरह बैक हील गोल माता नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं छठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे का कारनामा...

बच्चे का गोल देख आ जाएगी रोनाल्डो की याद

Latest Videos

फुटबॉल में जब भी किसी दिग्गज खिलाड़ी का नाम लिया जाता है तो उसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी भारत में सुनील छेत्री जैसे फुटबॉलरों का जिक्र जरूर होता है। उन्हें अपना आइडियल मानकर कई बच्चे भी उनकी राह पर चलते नजर आ रहे हैं। इसी तरह रीकोड कुनी, मलप्पुरम में अल अनवर यूपी स्कूल के कक्षा 6 के छात्र ने फुटबॉल मैच में शानदार कारनामा करके दिखाया। दरअसल, मैच के दौरान उसने एक हवा में उछलते हुए बैक हील गोल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है और इंडियन सुपर लीग ने खुद से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इसे कैप्शन दिया कि गोलकीपर ने यह नहीं देखा...

 

 

सवा लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

अंडर 12 फुटबॉल टूर्नामेंट में इस बच्चे के शानदार गोल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। केरल के मंत्री भी शिवनकुट्टी और अहमद देवरकोव ने भी इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया और कुछ ही देर में सवा लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। जिसमें यूजर्स छोटे फुटबॉलर की खूब तारीफ कर रहे हैं और कुछ तो लिख रहे हैं कि यह भारतीय रोनाल्डो हैं।

ये भी पढ़ें- 10 फोटो में देखें गिल का स्वैग, मैदान पर ही नहीं स्टाइल में भी टॉप क्लास है शुभमन

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया