अल-नासर ने इंटर मियामी को 6-0 से हराया, दंग रह गए लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो खुश, देखें वीडियो

अल नासर ने इंटर मियामी को 6-0 के भारी अंतर से हराया। अल नासर के इस प्रदर्शन को देखकर लियोनेल मेसी दंग रह गए। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेहद खुश नजर आए।

रियाद। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में गुरुवार को खेले गए मैच में अल नासर ने इंटर मियामी को 6-0 के भारी अंतर से हराया। चोट के कारण क्रिस्टियानो रोनाल्डो लियोनेल मेस्सी के साथ बहुप्रचारित मुकाबले से बाहर हो गए थे।

रोनाल्डो की चोट के कारण अल नासर को पिछले सप्ताह अपना दो मैचों का चीन दौरा रद्द करना पड़ा था। इससे उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी मेसी के खिलाफ संभावित रूप से आखिरी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इस जोड़ी ने संयुक्त रूप से 13 Ballon d'Or अवार्ड जीते हैं। मेस्सी ने पिछले साल रिकॉर्ड आठवीं बार यह पुरस्कार जीता था। फिल्ड में दोनों की सबसे हालिया मुकाबला जनवरी 2023 में हुआ था। रोनाल्डो सऊदी की चुनिंदा टीम में खेले। इसे मेस्सी की पीएसजी ने 5-4 से हराया था।

Latest Videos

एकतरफा रहा अल नासर और इंटर मियामी के बीच खेला गया मैच

गुरुवार को अल नासर और इंटर मियामी के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। अल नासर की ओर से तीसरा गोल किया गया तो मेस्सी हैरान रह गए। वहीं, रोनाल्डो बेहद खुश दिखे। अल नासर की ओर सेओटावियो ने पहला गोल किया। इस दौरान स्टैंड में मौजूद रोनाल्डो खड़े हुए और तालियां बजाई।

 

 

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024 के मशाल वाहक बनाए जाने पर खुश अभिनव बिंद्रा बोले-यह लौ हमारी सामूहिकता और सपनों की शक्ति का प्रतिनिधित्व करती

इंटर मियामी ने अपने बॉक्स में ही बॉल से कब्जा गंवा दिया। इसकी कीमत उन्हें दूसरे गोल के रूप में चुकानी पड़ी। आयमेरिक लापोर्टे ने तीसरा गोल किया। हाफ टाइम के कुछ मिनट बाद टैलिस्का को पेनल्टी स्पॉट से दूसरा मौका मिला। मोहम्मद मारन ने हेडर के जरिये मियामी की मुश्किलें बढ़ा दीं। मैच में तालिस्का ने तीन गोल किए। इससे पहले कि मेसी ने अंतिम सात मिनट में खूब कोशिश की, लेकिन उनकी टीम एक गोल भी नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें- Premier league 2024: न्यूकैसल यूनाइटेड ने एस्टन विला को हराया, आर्सेनल पहुंचा दूसरे स्थान पर

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts