महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण शरण सिंह से हुई पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने कहा-निर्दोष होने का सबूत पेश कीजिए...

Published : May 12, 2023, 03:51 PM IST
Who is the BJP MP brij bhushan sharan singh protesting against Wrestler in jantar mantar

सार

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज किया गया है। पहला एफआईआर एक नाबालिग पहलवान ने दर्ज कराया है।

WFI Controversy: जंतर-मंतर पर चल रहे लगातार विरोध-प्रदर्शनों के बीच दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया है। महिला पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई चीफ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आवाज बुलंद की है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया है। सांसद के अलावा कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी बयान पुलिस ने लिया है। बीते महीने दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न संबंधित दो एफआईआर दर्ज किया था।

दो एफआईआर दर्ज

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज किया गया है। पहला एफआईआर एक नाबालिग पहलवान ने दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में यौन उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं के अलावा पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दूसरा मामला एक महिला पहलवान की तहरीर पर यौन उत्पीड़न से संबंधित ही दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बृजभूषण शरण सिंह को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। बृजभूषण शरण सिंह से एसआईटी भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में उन्होंने आरोपों से इनकार किया है। बृजभूषण शरण सिंह का दावा है कि उनको गलत तरीके से फंसाया गया है।

पुलिस ने कहा-निर्दोष होने का सबूत मांगा गया

दिल्ली पुलिस ने एक अधिकारी ने कहा कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख को अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज या सबूत जमा करने को कहा गया है। पुलिस ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह से और पूछताछ की जाएगी क्योंकि अब तक 30 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और अन्य का दस्तावेजीकरण किया जाना है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के लिए गठित निरीक्षण समिति की रिपोर्ट भी मिली है।'

मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमों को बयान दर्ज करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा राज्यों में भेजा गया था। अभी तक मजिस्ट्रेट के सामने केवल एक नाबालिग का बयान दर्ज किया गया है जिसने सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस को अभी भी छह महिला पहलवानों का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया जाना बाकी है। हालांकि, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 161 के तहत नाबालिग सहित सभी सात महिला शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं।

23 अप्रैल से चल रहा है जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। काफी गहमागहमी के बाद बीते महीने ही आरोपी बीजेपी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सका। पहलवान दूसरी बार धरना पर हैं। इस बार 23 अप्रैल से पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। काफी संख्या में किसान और अन्य सामाजिक संगठन के लोग भी महिला पहलवानों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए वहां जमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच कर रही SIT, सीलबंद लिफाफे में दाखिल की रिपोर्ट

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल