बिहार रणजी टीम घोषित: कोर्ट के आदेश के बाद नया ड्रामा, जानें कौन हुआ बाहर?

पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 सदस्यीय रणजी टीम की घोषणा की है। सचिव और अध्यक्ष के बीच चल रहे विवाद के बीच यह टीम घोषित की गई है, जिसके कारण पिछले साल दो अलग-अलग टीमें मैदान पर उतरी थीं।

rohan salodkar | Published : Oct 9, 2024 12:27 PM IST

पटना: रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के लिए 20 सदस्यीय बिहार क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। पटना कोर्ट के आदेश के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी की अगुवाई में 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 58 गेंदों में शतक जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले भारतीय बने 12 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को टीम में जगह नहीं मिली। 11 तारीख को हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बिहार का पहला मुकाबला है।

नाटकीय घटनाक्रम के बाद बिहार रणजी टीम की घोषणा की गई। इससे पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार की अगुवाई में भी रणजी टीम का चयन किया गया था। लेकिन पटना हाईकोर्ट द्वारा एसोसिएशन सचिव पद से अमित कुमार को हटाए जाने के बाद अध्यक्ष की अगुवाई में गठित नई चयन समिति ने अब यह टीम घोषित की है।

Latest Videos

 

वर्षों से एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव के बीच सत्ता संघर्ष के कारण मुश्किलों में घिरे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रोजमर्रा के कामकाज को देखने के लिए पटना हाईकोर्ट ने अगस्त में जस्टिस शैलेश कुमार सिन्हा को ओम्बड्समैन नियुक्त किया था। सचिव पद से अमित कुमार को हटाने के अध्यक्ष राकेश तिवारी के फैसले को जस्टिस शैलेश कुमार सिन्हा ने रद्द कर दिया और अमित कुमार को फिर से क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव नियुक्त कर दिया। साथ ही नई चयन समिति की भी घोषणा की। इस चयन समिति ने रणजी टीम का चयन कर ट्रेनिंग कैंप भी लगाया।

हालांकि, खुद को सचिव पद से हटाए जाने के खिलाफ अमित कुमार की याचिका को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और जस्टिस सिन्हा को ओम्बड्समैन पद से हटा दिया, जिसके बाद मधुसूदन तंतुबाय की अगुवाई वाली नई चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी के लिए एक नई टीम चुनी है। हालांकि, अमित कुमार ने स्पष्ट किया है कि वह पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

 

पिछले साल जनवरी की तरह इस बार भी सचिव अमित कुमार और अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी की अगुवाई में दो अलग-अलग टीमें चुनी गईं और दोनों टीमों के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग कैंप भी लगाए गए। पिछले साल इसी तरह मुंबई के खिलाफ मैच के लिए बिहार की दो टीमें मैदान पर उतरी थीं, जो बिहार क्रिकेट के लिए शर्मनाक था। इसके बाद कोर्ट के आदेश से एक टीम मैदान में उतरी।

रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम: वीर प्रताप सिंह (कप्तान), शाकिबुल गनी (उप कप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज, श्रमण निग्रोध, बाबुल कुमार, आयुष लोहारू, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, हिमांशु. सिंह, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, अनुज राज, शाकिब हुसैन, शब्बीर खान, ऋषव राज, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, ऋषि राज।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result