बिहार में 19 साल का ये लड़का एक झटके में बन गया करोड़पति, आपकी भी ऐसे चमक सकती है किस्मत

क्रिकेटर बनने के लिए बिहार के मधुबनी का वर्षीय लड़का शानू कुमार मेहता दिल्ली में रहकर वीरेंद्र सहवाग की अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है। लेकिन क्रिकेटर बनने से पहले वो ड्रीम इलेवन टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है।

मधुबनी (बिहार).  आम आदमी के 2 से पांच लाख रुपए कमाने में कई साल बीत जाते हैं। लेकिन कभी कोई सोच सकता है कि कोई एक झटके में रातोंरात करोड़पति बन सकता है। लेकिन बिहार के मधुबनी जिले में ऐसा कारनामा देखने को मिला है। जहां एक 19 वर्षीय लड़के ने क्रिकेट मैच में ड्रीम इलेवन टीम बनाकर एक करोड़ रुपए का इनाम जीता है। जैसे ही यह खबर इलाके में पता चला तो लोगों का शुभकामनाएं देने के लिए तांता लग रहा है।

देश के लिए बनना चाहता है क्रिकेटर

Latest Videos

दरअसल, यह शानदार खबर मधुबनी जिले के जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोला की है। जहां के निवासी शानू कुमार मेहता ने ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है। शानू ने यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाई गई टीम की बदौलत जीता है। पूरा परिवार बेटे की इस सफलता से बेहद खुद है। पिता राजेश मेहता का कहना है कि उनका बेटा एक क्रिकेटर बनना चाहता है। लेकिन उसने एक अच्छा खिलाड़ी बनने से पहले ही हम सबका दिल जीत लिया, वो क्रिकेट के बारे में हर जानकारी रखता है।

6 महीने से टीम बनाकर लगाया करता था पैसा...

बता दें कि 19 वर्षीय शानू साइंस में इंटर का छात्र है। वह दिल्ली में रहकर वीरेंद्र सहवाग के किसी अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है। उसके पिता राजेश मेहता बिहार के मधुबनी में किराने के व्यपारी हैं। वह अपने अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है। शानू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक बार तो उसे यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिछले छह महीने से वो टीम बनाकर पैसा लगाया करता था। उसे यह विश्वास नहीं था कि वो इतने कम समय में इतना बड़ा इनाम जीत लेगा। अब दिल्ली से लेकर बिहार तक के घर पर शानू के जाननेवालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे