Amit Shah के सीतामढ़ी दौरे का जानें पूरा टाइमटेबल, Punaura Dham में जानकी मंदिर के शिलान्यास का क्या है शुभ मुहूर्त

Published : Aug 08, 2025, 10:20 AM ISTUpdated : Aug 08, 2025, 10:23 AM IST
Amit Shah's Sitamarhi Visit

सार

Punaura Dham News : बिहार के सीतामढ़ी के लिए शुक्रवार, 8 अगस्त का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक है।  क्रेंद्रीय मंत्री अमित शाह  द्वारा पुनौरा धाम में मां सीता के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और मंदिर के महंत भी मौजूद रहेंगे

Sitamarhi News: देश के करोड़ों सनातनियों के लिए 8 अगस्त एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है। खासकर सीतामढ़ी और पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए यह खुशी की बात होगी। लोगों का सैकड़ों वर्षों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मंदिर के शिलान्यास के साथ ही माता सीता के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मां सीता के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पुनौरा धाम मंदिर के महंत कौशल किशोर दास जी महाराज भी मौजूद रहेंगे।

अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

भूमिपूजन और शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि-विधान से किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भूमिपूजन मिथिला विश्वविद्यालय के तीन और काशी यूनिवर्सिटी के तीन आचार्यों, यानी कुल 6 आचार्यों द्वारा किया जाएगा। देश के विभिन्न प्रमुख मठ-मंदिरों के प्रसिद्ध और बड़े संत शिलान्यास स्थल पर उपस्थित रहकर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भूमि पूजन के बाद शिलान्यास स्थल पर संतों से सात से आठ मिनट तक संवाद करेंगे। वे संतों का प्रसाद ग्रहण करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री और मुख्यमंत्री भक्त समागम पंडाल में जाएंगे, जहां वे उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। पंडाल में लगभग 50 हजार लोगों के बैठने की पुख्ता व्यवस्था है। भूमि पूजन सह शिलान्यास का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.55 बजे से 3.15 बजे तक निर्धारित है।

मजदूरों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया

पिछले एक सप्ताह से पुनौरा धाम में प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा लगातार तैयारियां चल रही थीं। सैकड़ों मजदूर दिन-रात काम में लगे हुए थे। पुनौरा धाम में पूरा प्रशासनिक अमला डेरा डाले हुए है। पुनौरा धाम मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है। डॉग स्क्वायड टीम पूरी तरह से घटनास्थल पर मौजूद है और निगरानी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Amrit Bharat Express: सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए नई ट्रेन, जानिए रूट, शेड्यूल और किराया

'यातायात व सुरक्षा की तैयारियां पूरी'

एसपी अमित रंजन ने बताया कि सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यातायात व वाहन पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। नगर निगम ने पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कर दी है। जर्मन हैंगर लगकर तैयार है। मीडिया गैलरी तैयार है। मंदिर को आकर्षक लाइटों व फूलों से सजाया गया है। शिलान्यास स्थल पर पंडाल निर्माण समेत सभी तरह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए कई जिलों से पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें चार-पांच डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- Tejaswi Yadav को दो EPIC नंबर, EC के नोटिस पर बोले - गलती मेरी नहीं, जवाब दे आयोग

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी