Amrit Bharat Express: अब सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच शुरू आज शुरू होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने दिखायेंगे हरी झंडी। 20 घंटे में 1100 किमी सफर, रूट में रक्सौल, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े स्टेशन। किराया किफायती, सफर आरामदायक। 

Amrit Bharat Express Sitamarhi: सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! उत्तर बिहार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब किफायती और आरामदायक ट्रेन सेवा मिलने जा रही है। अमृत भारत एक्सप्रेस को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े शहरों से होकर गुजरेगी और यात्रियों को 1100 किलोमीटर की यात्रा महज 20 घंटे 45 मिनट में पूरी कराएगी।

क्या है अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट और टाइमिंग? 

अमृत भारत एक्सप्रेस हर शनिवार दोपहर 2:00 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी और रविवार सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह हर रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से चलेगी और सोमवार रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस रूट में मुख्य स्टॉपेज होंगे — रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज और टाइमिंग इस प्रकार हैं: सीतामढ़ी (14:30), बैरगनिया (15:15), रक्सौल (16:10), नरकटियागंज (17:15), बगहा (18:20), सिसिवा बाजार (19:55), कप्तानगंज (20:30), गोरखपुर (21:30), बस्ती (22:45), गोंडा (00:35), लखनऊ (03:40), कानपुर सेंट्रल (06:00), टुंडला (09:10), गाजियाबाद (12:15) और दिल्ली (14:00)।

यह भी पढ़ें…पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सड़कों पर फूटा युवाओं का गुस्सा

यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? 

इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे-11 सामान्य श्रेणी और 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे। किराया किफायती रखा गया है ताकि प्रवासी मजदूर से लेकर मिडिल-क्लास यात्री तक आरामदायक सफर कर सकें। लंबे सफर के बावजूद ट्रेन का डिजाइन और कोच सुविधाजनक होंगे, जिससे यात्रियों को थकान कम होगी।

उत्तर बिहार और यूपी के लिए यह ट्रेन क्यों खास है?

सीतामढ़ी से दिल्ली तक का सीधा और तेज़ कनेक्शन लंबे समय से यात्रियों की मांग थी। पहले यात्री दरभंगा या मुजफ्फरपुर होकर यात्रा करते थे, जिससे समय ज्यादा लगता था। अमृत भारत एक्सप्रेस से न सिर्फ समय बचेगा बल्कि टिकट भी कम दाम में मिलेगा।

अब तक बिहार में कितनी अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं? 

रेलवे के मुताबिक, बिहार में फिलहाल 13 वंदे भारत ट्रेन और 6 अमृत भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच यह दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। पहली ट्रेन दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही है, जो इसी रूट से गुजरती है।

किफायती दरों पर 1100 किमी. का सफर कैसे होगा?

यह ट्रेन 20 घंटे 45 मिनट में 1100 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। किराया सामान्य यात्री के बजट में होगा, जबकि सफर में स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा भी होगी। रेलवे का उद्देश्य प्रवासी मजदूर, नौकरीपेशा और छात्रों को सस्ता व आरामदायक विकल्प देना है।

यह भी पढ़ें… Tejaswi Yadav को दो EPIC नंबर, EC के नोटिस पर बोले - गलती मेरी नहीं, जवाब दे आयोग