Bihar politics 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है। इससे पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। आयोग ने दो ईपीआईसी नंबरों के मामले में तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है।
Patna News: चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर दो अलग-अलग इलाकों के मतदाता पहचान पत्र यानी दो EPIC नंबर होने को लेकर सवाल पूछा है। तेजस्वी यादव ने अभी तक आधिकारिक तौर पर चुनाव आयोग को इसका जवाब नहीं दिया है, लेकिन अब सार्वजनिक रूप से उन्होंने चुनाव आयोग से यह सवाल पूछा है। तेजस्वी यादव ने अब चुनाव आयोग से उन्हें दो EPIC नंबर जारी किए जाने पर जवाब मांगा है। उन्होंने पूछा है कि अगर दो EPIC नंबर जारी किए गए, तो इसमें किसकी गलती है? तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस मामले में पटना के निबंधन विभाग से नोटिस मिला है, जिसका वह जवाब देंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। इस पर चुनाव आयोग ने उनके दावों का खंडन किया था। आयोग ने कहा था कि उनका नाम दो जगहों की मतदाता सूची में है।
अगर दो EPIC नंबर जारी किए गए, तो इसमें किसकी गलती है?
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर दो EPIC नंबर जारी किए गए, तो इसमें किसकी गलती है? और वे मुझसे स्पष्टीकरण मांग रहे हैं।" तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझे चुनाव आयोग से नहीं, बल्कि पटना निबंधन विभाग से कोई नोटिस मिला है और मैं इसका उचित जवाब दूंगा।" पटना के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) ने तेजस्वी यादव से 2 अगस्त को बताए गए EPIC कार्ड के बारे में जानकारी मांगी है। उन्हें 8 अगस्त की दोपहर तक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि आगे की जांच की जा सके।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने भेजा पत्र
ERO ने तेजस्वी को पत्र में लिखा है, "02.08.2025 को पीसी में आपके द्वारा बताए गए EPIC कार्ड की जानकारी मांगी गई थी, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। लेकिन अभी तक आपने आवश्यक दस्तावेज और EPIC कार्ड की कॉपी नहीं दी गई है। अतः आपसे पुनः अनुरोध है कि 08.08.2025 की दोपहर तक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।"
ये भी पढ़ें- पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सड़कों पर फूटा युवाओं का गुस्सा
तेजस्वी यादव का दावे को चुनाव आयोग बताया था झूठ
तेजस्वी यादव ने पहले दावा किया था कि 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। बाद में उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है। हालांकि, ईसी ने इन दावों को झूठा करार दिया है। आयोग ने कहा कि जांच में पता चला है कि उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 204 के क्रमांक 416 पर है। EPIC नंबर एक प्रकार का मतदाता पहचान पत्र होता है। यह चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। इसका उपयोग मतदाता की पहचान के लिए किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति को दो EPIC नंबर जारी किए जाते हैं, तो यह नियमों के विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें- बिहार को मिला सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में अडानी पावर लिमिटेड लगाएगा 25,000 करोड़ का थर्मल प्लांट
