सीतामढ़ी को गृह मंत्री अमित शाह देंगे क्या-क्या सौगात, यहां देखें पूरी डिटेल

Published : Aug 08, 2025, 10:39 AM IST
Amit shah

सार

Big Day for Mithilanchal: 08अगस्त 2025 को सीतामढ़ी में इतिहास रचने का वक्त-अमित शाह रखेंगे 882.87 करोड़ की पुनौरा धाम पुनर्विकास की आधारशिला और हरी झंडी देंगे सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को। क्या अब सीता जन्मस्थली अयोध्या जैसी भव्यता पाएगी?

Amit Shah Sitamarhi Visit: आज 08 अगस्त 2025 को बिहार के मिथिलांचल के लिए वह खास दिन है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी में 882.87 करोड़ रुपये की पुनौरा धाम पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह वही पवित्र स्थान है जिसे माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है। परियोजना का उद्देश्य इस धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि यह न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सके।

882.87 करोड़ की परियोजना से क्या बदलेगा? 

पुनौरा धाम के पुनर्विकास में मंदिर परिसर का विस्तार, अत्याधुनिक सुविधाएं, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था, पार्किंग, आवासीय सुविधाएं और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले ढांचे का निर्माण शामिल है। 67 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) 11 महीने में पूरा करेगा।

अमृत भारत एक्सप्रेस से मिलेगी नई रेल कनेक्टिविटी 

यह भी पढ़ें…भोपाल टेक हब: ड्रोन से ग्रीन डाटा सेंटर तक, क्या मिड-इंडिया का नया सिलिकॉन वैली बन रहा ये शहर?

 

अमित शाह आज सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच सीधी और किफायती कनेक्टिविटी देगी। ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

मुख्य टाइमिंग:

  • हर शनिवार दोपहर 2 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना
  • रविवार सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी
  • वापसी में रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से खुलेगी
  • सोमवार रात 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी

क्या बदलेगा सीतामढ़ी का भविष्य? 

  • धार्मिक पर्यटन में भारी वृद्धि
  • स्थानीय रोजगार के नए अवसर
  • दिल्ली और बड़े शहरों से आसान पहुंच
  • क्षेत्र की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती

अमित शाह का संदेश 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा-“यह मिथिलांचल के लिए आनंद और गर्व का क्षण है, जब माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को भव्यता देने का कार्य शुरू होगा।” पुनौरा धाम के भव्य विकास और नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से मिथिलांचल में पर्यटन को नई गति मिलेगी। इससे स्थानीय व्यापार, होटल इंडस्ट्री और धार्मिक पर्यटन में बड़ा इजाफा होगा।

मिथिलांचल को मिल रही डबल सौगात 

आज का दिन न केवल धार्मिक महत्व का है बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिहाज से भी ऐतिहासिक साबित होगा। एक तरफ अयोध्या जैसी भव्यता वाला पुनौरा धाम, तो दूसरी तरफ दिल्ली तक की सीधी और सस्ती ट्रेन सुविधा-दोनों मिलकर सीतामढ़ी और आसपास के क्षेत्रों की तस्वीर बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें…भोपाल में मेक इन इंडिया का बड़ा धमाका, वंदे भारत कोच यहीं बनेंगे, मिलेंगी 1500 नौकरियां-और बहुत कुछ

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी