आसमान से गिरी आग, रहस्यमयी पत्थर ने लगाई घर में आग! कहीं ये उल्कापिंड तो नहीं?

Published : Jan 07, 2025, 04:02 PM IST
fragment of meteorite

सार

कटिहार के मनिहारी में एक घर की छत पर अजीबोगरीब पत्थर गिरा, जिससे आग लग गई। बच्चे ने टुकड़ा उठाया तो उसकी पैंट में भी आग लग गई। क्या ये उल्कापिंड है?

कटिहार न्यूज: कटिहार के मनिहारी में वार्ड नंबर 10 में बासुदेव सिंह के घर पर रविवार रात अचानक एक अजीबोगरीब घटना घटी। रात करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ घर की छत पर पत्थर गिरा। इस घटना के बाद पूरा घर धुएं से भर गया, जिससे परिवार के सभी सदस्य घबराकर बाहर निकल आए।

सुबह जब उन्होंने आंगन में देखा तो अजीबोगरीब नारंगी रंग के पत्थर के टुकड़े बिखरे पड़े थे। पड़ोस के बच्चों ने खेलते समय उनमें से एक टुकड़े को जेब में रख लिया, लेकिन अचानक उस टुकड़े ने आग पकड़ ली, जिससे बच्चे की पैंट और जांघ का हिस्सा जल गया। बच्चे ने किसी तरह पत्थर को जेब से बाहर निकाला, लेकिन इस प्रयास में उसकी उंगली भी जल गई।

ये भी पढ़ें- BPSC परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे ये 68 उम्मीदवार, इस वजह से हुई कार्रवाई

घटना के बाद पत्थर के सभी टुकड़ों को इकट्ठा करके एक तरफ रख दिया गया। कुछ देर बाद पत्थर के सभी टुकड़ों में अपने आप आग लग गई। यह देख परिवार और पड़ोस के लोग घबरा गए। परिवार ने बचे हुए टुकड़े को पानी में रख दिया, जो अब तक सुरक्षित है।

इस घटना से यह संभावना जताई जा रही है कि यह चट्टान उल्कापिंड हो सकती है। उल्कापिंड वायुमंडल में प्रवेश के दौरान अत्यधिक गर्म हो जाते हैं और धरती पर गिरने के बाद भी गर्म या प्रतिक्रियाशील रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 'गर्भवती करो और लाखों कमाओ', रजिस्ट्रेशन फी 500, कौन दे रहा ऐसा ऑफर, हुआ खुलासा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी