सार
बिहार न्यूज: बिहार के नवादा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां लोगों को चालाक साइबर ठगों द्वारा अजीबोगरीब ऑफर दिए जा रहे हैं। यहां कुछ चालाक लोगों ने 'गर्भवती करो, लाखों कमाओ' जैसे विज्ञापनों के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाया है।
महिला गर्भवती नहीं होने पर भी मिलेंगे पैसे
दरअसल, चालाक साइबर अपराधी निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर लोगों को नौकरी का लालच देते थे। वे दावा करते थे कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को गर्भवती कर देता है तो उसे 5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर महिला गर्भवती नहीं भी होती है तो भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस ने हिंदूनी में दो अपराधियों का किया एनकाउंटर, दरोगा हुए घायल
रजिस्ट्रेशन की फीस 500 से 20 हजार
जब कोई व्यक्ति इनके जाल में फंस जाता था तो ये लोग रजिस्ट्रेशन के नाम पर उससे 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की रकम ऑनलाइन ले लेते थे। इसके बाद उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देते थे। नवादा पुलिस ने मामले की जांच की और नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिसमें ठगी से जुड़े सबूत मिले हैं।
ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब
पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने कितने लोगों को ठगा है। पुलिस का कहना है कि ये लोग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले ब्वॉय सर्विस के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। गिरफ्तार शातिर ठगों में राहुल कुमार, भोला कुमार और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार शामिल हैं। सभी नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे ठगों के जाल में फंसने से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज और कॉल पर भरोसा न करें। किसी भी ऑनलाइन जॉब ऑफर के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं। पैसे देने से पहले कंपनी की अच्छी तरह जांच कर लें और अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लगे तो सावधान हो जाएं।
ये भी पढ़ें-
मौलाना की करतूत, पढ़ाई के बहाने बनाया हवस का शिकार, नाबालिग ने दी बच्चे को जन्म