देश के दिग्गज नेताओं पर गाना गाकर बुरे फंसे ये भोजपुरी सिंगर, दर्ज हुई एफआईआर

Published : Feb 25, 2023, 05:57 PM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 07:58 PM IST
 Singer Pramod Premi

सार

देश के दिग्गज नेताओं पर गाना गाकर भोजपुरी सिंगर प्रमोदी प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी बुरे फंसे हैं। आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के आरोप में इन कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

आरा। देश के दिग्गज नेताओं पर गाना गाकर भोजपुरी सिंगर प्रमोदी प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी बुरे फंसे हैं। आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के आरोप में इन कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती और लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

गीत में इन नेताओं का भी लिया गया है नाम

भोजपुरी सिंगर प्रमोदी प्रेमी पहले भी नेताओं के नाम का जिक्र करते हुए गीत गा चुके हैं। इस बार उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार सीएम नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, लोजपा रामविलास सुप्रीमों चिराग पासवान, बसपा सुप्रीमों मायावती के नाम का उल्लेख करते हुए गाना गाया है। उन्होंने कई अन्य नेताओं के नाम भी लिए हैं।

इन नेताओं ने दर्ज करायी शिकायत

लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी पर आपत्तिजनक गाना गाने का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि गीत के जरिए चिराग पासवान, मायावती समेत अन्य नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग हुआ है। इसकी वजह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत मिलने के बाद एएसपी हिमांशु ने जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुरी सिंगर प्रमोदी प्रेमी के खिलाफ शिकायत हुई थी कि उन्होंने एक विवादित गीत गाया है। उस मामले में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

अश्लील भोजपुरी गीतों पर कार्रवाई के दिए गए थे निर्देश

बता दें कि पिछले दिनों बिहार में पुलिस ने फूहड़ गाने सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आशंका जतायी गयी थी​ कि होली या शिवरात्रि के पर्व पर अश्लील भोजपुरी गीतों का असर जनमानस पर पड़ सकता है। पुलिस की इस चेतावनी के बाद भी भोजपुरी सिंगर नहीं मानें और अब उनके खिलाफ पु​लिसिया कार्रवाई तय मानी जा रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA