लालू यादव बोले-2024 में भाजपा को हटाना है, BJP-RSS दोनों घोर आरक्षण विरोधी संगठन

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं है, यह आरएसएस का मुखौटा है। दोनों घोर आरक्षण विरोधी संगठन हैं।

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं है, यह आरएसएस का मुखौटा है। दोनों घोर आरक्षण विरोधी संगठन हैं।आरएसएस जो चाहती है, पीएम नरेन्द्र मोदी वही कर रहे हैं। देश बचाने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा।

 

Latest Videos

 

महागठबंधन की पूर्णिया में आयोजित रैली को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि हमने बिहारवासियों के सहारे आरएसएस के रथ को बिहार में रोका था। बिहार के करवट बदलने से देश में हवा बदलती है। हम और नीतीश कुमार एक हो गए हैं, कोई भी भ्रम में न रहे, गठबंधन विचारधारा का है। देश और लोकतंत्र बचेगा तभी हम लोग राजनीति करेंगे। वर्ष 2024 में आने वाले चुनाव में रिकार्ड तोड़ देना है। एक मजबूत रिकार्ड बनाना है।

कहा-बंच ऑफ थॉट्स में लिखी हैं दो खतरनाक बातें

लालू यादव ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि यह गुरु गोलवलकर की पार्टी है। उनके बंच ऑफ थॉट्स में दो खतरनाक बातें लिखी हैं, जो उनके जेहन और खून में है। पहला काशी विश्वनाथ मंदिर में यदि कोई दलित पूजा करने के लिए पहुंच जाए तो उसे जूते से मार कर निकाल बाहर करो। दूसरा रिजर्वेशन को समाप्त करना चाहिए, उसकी कोई जरुरत नहीं है। आरएसएस का असली रुप यह है। उन्होंने पूर्णिया के मैदान में उपस्थित न हो पाने पर अफसोस भी जताया।

रोहिणी आचार्य को दिया धन्यवाद

लालू यादव ने अपने संबोधन के अंत में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने इतनी बड़ी कुर्बानी दिया है, जीवन डोनेट किया है। उस बेटी को धन्यवाद देते हैं।

फ्री राशन योजना पर कसा तंज

लालू यादव ने कहा कि पांच किलो या दस किलो राशन देकर वोट मांग रहे हैं। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि राशन सड़ रहा है तो गरीबों को बांटो। यह बोलते हैं कि हम राशन दे रहे हैं। लगता है यह अपने पाकेट से या घर से ला रहे हैं।

नीतीश ने दोहराई विपक्ष के एकजुटता की बात

सीएम नीतीश कुमार ने नीतीश कुमार ने फिर विपक्ष के एकजुटता की बात दोहराते हुए कहा कि जैसे हम बिहार में एकजुट है, वैसे पूरे देश में एकजुट होना होगा। कांग्रेस तय करे कि यदि सभी एकजुट हों तो भाजपा को 2024 में 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। अमित शाह पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि वह देशहित में कोई काम नहीं कर रहे हैं। पिछले चुनाव में राज्य के विकास के लिए मदद का वादा किया था पर मदद नहीं की। यहां आकर बोल दिया कि हमने विकास के ये काम किए। जॉर्ज फर्नांडिस को भी कभी नहीं छोड़ा। शरद यादव का बेटा यहां बैठा है। जीतन राम मांझी को हम लोग कहीं नहीं जाने देंगे।

सातो दल मिलकर देश को ले जाएंगे आगे

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव हमेशा सांप्रदायिक ताकतों से लड़ते रहे। बीजेपी के लोग डीलर हैं, लीडर नहीं हैं। सातों पार्टियां मिलकर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे। यदि हम एकजुट होकर लड़े तो जीत पक्की है। बीजेपी के खिलाफ बोलने पर छापे पड़ जाते हैं। सीएम ने सही समय पर उनका साथ छोड़ा। नीतीश जी के दल के साथ वह लोग महाराष्ट्र वाला खेल करना चाहते थे। उनकी इच्छा सीएम और पीएम बनने की नहीं है। बस एकजुट होकर इन्हें हटाना है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts