कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया दुल्हा, बिजली के पोल पर चढ गई थी गाड़ी

Published : Feb 24, 2023, 04:35 PM IST
motihari news  car climbed on electric pole groom pulled out by breaking glass

सार

चंपारण के कुण्डवा चैनपुर इलाके के जगीरहा चौक के पास से बारात गुजर रही थी। अचानक दुल्हे की गाड़ी अनियं​त्रति हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बाद कार पोल के उपर ही पलट गई। 

मोतिहारी। तस्वीर देखकर आप सभी सोच रहे होंगे। अरे! यह क्या हुआ। कार तो बिजली के पोल पर चढी हुई दिख रही है। कार के अंदर बैठे लोग भी कार के अंदर ही हवा में टंगे थे। गनीमत यह रही कि शादी करने जा रहा दुल्हा सही सलामत निकला। कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकालना पड़ा। शादी से पहले हुई दुर्घटना में बाल बाल बचे दुल्हे को लड़की के घर वाले शादी के मंडप में ले गए और शादी कराई।

कार का पिछला हिस्सा पोल पर चढा

आप भी सोच रहे होंगे कि यह कार बिजली के पोल पर कैसे चढ गई। दरअसल, हुआ यूं कि चंपारण के कुण्डवा चैनपुर इलाके के जगीरहा चौक के पास से बारात गुजर रही थी। अचानक दुल्हे की गाड़ी अनियं​त्रति हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बाद कार पोल के उपर ही पलट गई। अजीब यह रहा कि उसी दरम्यान कार का पिछला हिस्सा पोल के ही सहारे पोल के ऊपर की तरफ चढ गया। दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन बारातियों के घायल होने की सूचना है।

ग्रामीणों ने फंसे हुए बारातियों को निकाला

चश्मदीदों का कहना है कि वह लोग घर के दरवाजे पर थे। उसी समय कार की बिजली के पोल से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर की आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर घटनास्थल तक आए तो देखा कि गाड़ी बिजली के पोल पर चढी है और दुल्हे समेत आधा दर्जन बाराती उसमें फंसे हुए हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी और गाड़ी में फंसे बारातियों को निकालना शुरु किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बारातियों को गाड़ी से निकालने में मदद की। घायलों को इलाज के लिए घोड़ासहन अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने कार को कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाने के एसआई मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार को अपने कब्जे में लिया। बारात सेमरी कोदरकट से सुंदरपुर जा रही थी। यह सूचना वधू पक्ष के लोगों को मिली तो वह लोग आए और दुल्हे को ले गए।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA