शत्रुधन सिन्हा बोले-तेजस्वी सीएम बनने के योग्य, उपेंद्र कुशवाहा की राजनीतिक सूझबूझ अच्छी

अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सीएम बनने के योग्य हैं। मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी आईएएस या आईपीएस ट्रेनिंग की जरुरत नहीं होती है।

पटना। अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सीएम बनने के योग्य हैं। मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी आईएएस या आईपीएस ट्रेनिंग की जरुरत नहीं होती है। जिसके पास संख्या बल हो, वह पीएम या सीएम बन सकता है। यदि नरेन्द्र मोदी पीएम बन सकते हैं तो तेजस्वी यादव सीएम क्यों नहीं बन सकते।

 

Latest Videos

 

उपेंद्र कुशवाहा को नयी पार्टी बनाने की दी शुभकामनाएं

कोलकाता से हाल ही में पटना पहुंचे शत्रुधन सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी के पास अच्छे अनुभव के साथ अच्छी सोच है। वह काम भी अच्छा कर रहे हैं। सिन्हा ने उपेंद्र कुशवाहा को नयी पार्टी बनाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अंदर राजनीतिक सूझबूझ अच्छी है, अच्छे वक्ता हैं। उनकी अपने समाज में कितनी पकड़ है, इस बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह समय का चक्र किसके नाम की लाटरी लेकर आएगा। यह कहना मुश्किल है।

उसे प्रचार तंत्र का हिस्सा मानता हूं

उसे हमारे मित्र लालू यादव से जो विरासत में मिला है, वो अलग है। उसे नीतीश जी से भी अच्छी ट्रेनिंग मिली है। अच्छा कर रहा है। अच्छा ज्ञान है। यहां के लिए अच्छा करने की सोच है। देश में एक से एक सीएम को देख ले और पीएम को देख ले। लोग कहते थे कि ये पहले चाय बेचते थे। मैं यह नहीं मानता। मैं इसे एक प्रचार तंत्र का हिस्सा मानता हूं। उनको आज तक किसी ने चाय बेचते नहीं देखा। एक भी सबूत नहीं है।

2024 में गेमचेंजर बनकर उभरेंगी ममता 

इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गेम चेंजर लीडर हैं। देश की वह इकलौती महिला सीएम हैं। 2024 के चुनाव में वह गेमचेंजर बनकर उभरेंगी। अब बीजेपी व मोदी सरकार के अच्छे दिन नहीं लग रहे हैं। नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर सिन्हा ने कहा कि पूरा देश यह चाहता है, उन्हें जल्द सफलता हासिल होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah