Viral Video : ओटी में 70 वर्षीय मरीज गा रहा था, "बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है..." उधर चल रहा था आपेरशन

''बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...'' आपरेशन ​थियेटर की टेबल पर लेटा मरीज यह गीत गा रहा है, उधर डॉक्टर मुस्तैदी से उसका आपरेशन कर रहे हैं। यह चौंकाने वाला वीडियो बिहार के सीवान जिले के सदर अस्पताल का है।

सीवान। ''बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...'' आपरेशन ​थियेटर की टेबल पर लेटा मरीज यह गीत गा रहा है, उधर डॉक्टर मुस्तैदी से उसका आपरेशन कर रहे हैं। यह चौंकाने वाला वीडियो बिहार के सीवान जिले के सदर अस्पताल का है। आपरेशन थियेटर की टेबल पर लेटे हुए मोहम्मद रफी का गीत गुनगुना रहे बुजुर्ग मरीज सदर प्रखंड के कृपाल प्रसाद (70) हैं। इस वीडियो को देखने वाला हर व्यक्ति मरीज के साहस और जिंदादिली की तारीफ कर रहा है। आपरेशन कर रहे मुस्तैद डाक्टरों की भी लोग तारीफ कर रहे हैं।

 

Latest Videos

 

नेत्र ज्योति अभियान के तहत चल रहा था आपरेशन

वीडियो में मरीज का आपरेशन करते हुए दिख रहे डाक्टर सीवान के सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमए अकबर हैं। दरअसल, नेत्र ज्योति अभियान के तहत मरीजों के आंखों का आपरेशन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कृपाल प्रसाद के भी मोतियाबिंद का आपरेशन किया जा रहा था। जब वह आपरेशन थियेटर में आए तो उनके अंदर घबराहट थी।

मरीज ने गुनगुनाना शुरु किया

डाक्टर ने मरीज से कहा कि बाबा आपको कोई गाना याद है। बाबा ने स्वीकारते हुए कहा कि उन्हें मोहम्मद रफी का गाना याद है। वही सुनाता हूं और कृपाल प्रसाद मोहम्मद रफी का गीत गुनगुनाने लगे। आपरेशन थियेटर में एक स्टाफ उनका वीडियो बनाने लगा। डाक्टर ने ही बाद में यह वीडियो चिकित्सकों के ग्रुप में शेयर किया और यही वीडियो अब वायरल हो गया है।

आपने भी मोहम्मद रफी का यह गाना सुना होगा। सामान्य स्थिति में गीत गाया और सुना जा सकता है। पर आपका आपरेशन चल रहा हो तो क्या आप उस समय गाना गाने के बारे में सोच भी सकते हैं। पर आपरेशन करा रहे बुजुर्ग बिल्कुल बेफिक्र होकर गुनगुना रहे हैं। इस बारे में चिकित्सकों से बात की गयी तो उनका कहना है कि यदि चिकित्सक अनुभवी हो तो यदि मरीज आपरेशन के समय गीत गा भी रहा तो उसे अपने काम में कोई दिक्कत नहीं होती। मतलब यह है कि उसके उपर उसका कोई असर नहीं पड़ता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़