बिहार में प्राइवेट मेडिकल कालेजों की आधी सीटों पर सरकारी फीस पर एमबीबीएस की पढाई

बिहार के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब बिहार के प्राइवेट मेडिकल कालेजो की आधी सीटों पर सरकारी फीस पर पढाई होगी। नीतीश कैबिनेट ने शुक्रवार को यह निर्णण लिया।

पटना। बिहार के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब बिहार के प्राइवेट मेडिकल कालेजो की आधी सीटों पर सरकारी फीस पर पढाई होगी। नीतीश कैबिनेट ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया। इससे राज्य में मेडिकल की पढाई के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में 28 एजेंडों को हरी झंडी दी गई है। दिव्यांग बच्चों को पढाने के लिए 270 टीचर्स की भी नियुक्ति होगी।

नामांकन एवं अन्य फीस सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस के अनुरुप

Latest Videos

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले से मेडिकल स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी। तय किया गया है कि प्रदेश के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और डीम्ड विश्वविद्यालय के 50 फीसदी सीटों पर यह निर्णय लागू होगा। निर्णय के मुताबिक प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर सीटों पर नामांकन एवं अन्य फीस सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस के अनुरुप होगा।

खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी का रास्ता भी साफ

प्रदेश में अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी का रास्ता भी साफ हो गया है। ऐसे खिलाड़ियों को एसडीओ और डीएसपी स्तर के पदों पर सीधी नियुक्ति दी जाएगी। शर्त यह है कि ऐसे खिलाड़ियों को समकक्ष शै​क्षणिक योग्यता लेना अनिवार्य होगा। जरुरी शैक्षणिक योग्यता उन्हें पांच साल के अंदर प्राप्त करनी होगी।

विधानसभा में भी उठ चुका है मुद्दा

मार्च 2022 में एमबीबीएस की महंगी पढाई का मुद्दा विधानसभा में भी उठा था। जदूय के डा. संजीव कुमार सहित 20 विधायकों ने यह मसला उठाया था। इस मुद्दे को यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए विद्यार्थियों के संदर्भ से जोड़ा गया था। आपको बता दें कि बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या कम है। इसकी वजह से राज्य के हजारो स्टूडेंट्स डाक्टरी की पढाई के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों का रूख करते हैं। नामांकन के लिए हर साल 12 लाख और हॉस्टल के लिए तीन लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts